Site icon Revoi.in

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता 29 दिसम्बर से लागू होगा

Social Share

नई दिल्ली, 30 नवम्बर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) 29 दिसम्बर से लागू होगा। ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि यह एक ऐसा कदम है, जिससे पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 45-50 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।

भारत सरकार ने ईसीटीए के क्रियान्वयन के लिए अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा किया

बयान में कहा गया है, ‘(एंथनी) अल्बनीज सरकार इस पुष्टि का स्वागत करती है कि भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए) के क्रियान्वयन के लिए अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा कर लिया है।”

उन्होंने कहा कि यह व्यापार समझौता 29 दिसम्बर, 2022 से ऑस्ट्रेलिया की कम्पनियों और उपभोक्ताओं नई बाजार पहुंच के अवसर उपलब्ध कराएगा। इस समझौते पर इस साल दो अप्रैल को हस्ताक्षर किए गए थे।

6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों के भारतीय निर्यातकों को शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी

समझौते के तहत ऑस्ट्रेलियाई बाजार में कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी समेत 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों के भारतीय निर्यातकों को शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी। इसके अलावा समझौते से श्रम केंद्रित क्षेत्रों मसलन कपड़ा और परिधान, कुछ कृषि और मछली उत्पाद, चमड़ा, जूते, फर्नीचर, खेल के सामान, आभूषण, मशीनरी और बिजली का सामान को लाभ होगा।