Site icon Revoi.in

दिल्ली सरकार का तोहफा : जून माह से इलेक्ट्रिक वाहनों को मुफ्त रीचार्ज करने की सुविधा

Social Share

नई दिल्ली, 6 अप्रैल। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को बड़ी सौगात दी है। इसके तहत दिल्लीवासी जून माह से एक निर्धारित अवधि के भीतर अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को मुफ्त में रीचार्ज कर सकेंगे। ईवी चार्जिंग स्टार्टअप इलेक्ट्रिवा और दिल्ली सरकार की साझेदारी में यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक उपलब्ध रहेगी निःशुल्क सुविधा

इलेक्ट्रिक वाहन रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस सुविधा के तहत अपनी गाड़ी को जून महीने में मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मुफ्त में रीचार्ज कर पाएंगे। लोगों को यह सुविधा दिल्ली के 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर सुविधा दी जाएगी। अपराह्न तीन बजे के बाद वाहन रीचार्ज करने के लिए 10 रुपये प्रति यूनिट शुक्ल देना होगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना ही उद्देश्य

जानकारों का कहना है कि सरकार के इस कदम के पीछे राजधानी नें इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना है। दिल्ली सरकार समेत कई कम्पनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर जोर दे रही हैं। इसके तहत अलग-अलग ऑफर और स्कीम दिए जा रहे हैं ताकि लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा से ज्याद खरीदें।

दिल्ली के हर 3 किलोमीटर पर स्थापित किए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिवा के संस्थापक सुमित धनुका ने बताया कि उनकी कम्पनी अब इस बात पर ध्यान दे रही है कि दिल्ली के हर तीन किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन हो, जिससे लोग इस फ्री की सेवा का सही लाभ उठा सकें।

एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में साउथ एक्सटेंशन, बीकाजी कामा प्लेस, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मयूर विहार, नेताजी सुभाष प्लेस, साउथ कैंपस, मंडेला रोड, हौज खास, ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, पंजाबी बाग, रोहिणी, साकेत, शालीमार बाग, प्रीत विहार, नेल्सन सहित कई स्थानों पर फ्री चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। लगभग 35 ऐसी चार्जिंग स्टेशनों पर फ्री में वाहनों की रीचार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।