Site icon hindi.revoi.in

जालसाजों ने अदार पूनावाला के नाम पर की धोखाधड़ी, मनी ट्रांसफर की मांग कर सीरम इंस्टीट्यूट से ठगे एक करोड़ रुपये

Social Share

मुंबई, 10 सितम्बर। देश में बड़े पैमाने पर जारी ऑनलाइन ठगी का ताजा मामला शनिवार को प्रकाश में आया है, जिसमें देश की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कम्पनियों में शुमार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ही शिकार हो गई है।

दरअसल, जालसाजों ने कोविडरोधी टीका कोविशील्ड निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला के नाम से मैसेज भेजकर पैसे ट्रांसफर करने की मांग की और एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पुणे पुलिस ने शनिवार को यह जानकरी दी।

बुंडगार्डन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह धोखाधड़ी बुधवार और गुरुवार की दोपहर के बीच हुई। पुलिस अधिकारी प्रताप मानकर ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी और अपराधों के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सीरम के निदेशकों में एक सतीश देशपांडे ने दर्ज कराई है शिकायत

सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशकों में एक सतीश देशपांडे द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार खुद को आदर पूनावाला के रूप में पेश करने वाले अज्ञात व्यक्ति से ह्वाट्सएप संदेश प्राप्त हुए थे। शिकायत में यह कहा गया है कि, मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को कुछ बैंक खातों में तुरंत पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा था।

शिकायतकर्ता ने 1,01,01,554 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए

शिकायतकर्ता ने संदेश भेजने वाले व्यक्ति को कम्पनी का सीईओ समझकर 1,01,01,554 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि, कम्पनी के सीईओ अदार पूनावाला ने उन्हें कभी भी ऐसा कोई ह्वाट्सएप मैसेज नहीं भेजा था। पुलिस निरीक्षक मानकर ने कहा कि, अज्ञात आरोपितों पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

Exit mobile version