Site icon Revoi.in

आईपीएल की मिनी नीलामी : शीर्ष 5 खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने खर्च किए 81.50 करोड़ रुपये

Social Share

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मिनी नीलामी प्रक्रिया खत्म होने के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने दल को अंतिम रूप दे दिया है। कोच्चि में शुक्रवार को हुई इस नीलामी में शीर्ष पांच खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने 81.50 करोड़ रुपये खर्च किए।

पहली बार 4 खिलाड़ियों की 16 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा। पहली बार है, जब नीलामी में चार खिलाड़ियों की 16 करोड़ रुपये से अधिक रुपये की बोली लगी। खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लंबी बोली प्रक्रिया चली।

नीलामी के शीर्ष पांच सितारे

इस बार की नीलामी में सबसे महंगे पांच खिलाड़ियों की बात करें तो उनमें सैम करन (पंजाब किंग्स, 18.5 करोड़ रुपये) के अलावा, कैमरन ग्रीन (मुंबई इंडियंस, 17.5 करोड़), बेन स्टोक्स (चेन्नई सुपर किंग्स, 16.25 करोड़), निकलस पूरन (लखनऊ सुपर जाएंट्, 16 करोड़) व हैरी ब्रूक (सनराइजर्स हैदराबाद, 13.25 करोड़) शामिल हैं।

सभी 10 टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्‍ट :-