Site icon Revoi.in

यूएई से 300 से अधिक भारतीय यात्रियों को लेकर उड़े विमान को फ्रांस ने रोका, मानव तस्करी का संदेह

Social Share

पैरिस23 दिसंबर। फ्रांस में 303 भारतीयों को ले जा रहे एक विमान को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोक लिया गया। यह विमान जानकारी के मुताबिक मानव इस विमान को रोका गया है। इसके बारे में जांच शुरू हो गई है। विमान यू.ए.ई. से निकारागुआ जा रहा था।

तस्करी के संदेह में फ्रांस में ही काशक रिपोटों के मुताबिक विमान के पैरिस पुलिस ने इस विमान को रोके जाने की पुष्टि की है। उसके मुताबिक-एक गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद हमने फैसला किया कि इस विमान में मौजूद 303 लोग मानव तस्करी का शिकार बन सकते हैं। हमारी टीम ने विमान को पूरी जांच होने तक रोकने का फैसला किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस विमान को रोका गया है, वह रोमानिया की चार्टर कंपनी का है। वाट्री एयरपोर्ट पर फ्यूल और टैक्निकल मेंटेनेंस के लिए इसका उतरना पहले से तय था। लैंडिंग के कुछ देर बाद ही पुलिस की कई गाड़ियां यहां पहुंचीं और विमान को कब्जे में ले लिया।

फ्रांस की एंटी ऑर्गेनाज्ड क्राइम यूनिट को इस मामले की जांच सौंपी गई पुलिस के मुताबिक- यह ए-340 विमान है। रोमानिया की लीजेंड एयरलाइंस है। ने इस प्लेन को कुछ लोगों के लिए बुक किया था। एक जांच अफसर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा- हमें शक है कि इन भारतीयों को सैंट्रल अमरीका में किसी जगह ले जाया जाना था। यह भी मुमकिन है कि इनमें से कुछ लोग कनाडा जाने चाहते हों। फिलहाल, सभी यात्रियों को रिसैप्शन हॉल में रखा गया है। पुलिस ने कहा- जांच पूरी होने तक हम इन्हें बेहतर सुविधाएं देंगे।