Site icon hindi.revoi.in

फ्रांस : राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक शख्स ने जड़ा थप्पड़, अपराध में शामिल दो लोग गिरफ्तार

Social Share

पेरिस8 जून। फ्रांस में मंगलवार को अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जब दक्षिणी फ्रांस के दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भीड़ में मौजूद एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि घटना के तुरंत बाद एक्शन में आए सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को दबोच लिया और घसीटते हुए दूर लेकर चले गए।

राष्ट्रपति मैक्रों के साथ किए गए इस अप्त्याशित व अभद्र आचरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुरक्षाकर्मियों से घिरे मेक्रों जन सामान्य से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक शख्स ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति से हाथ मिलाने के बाद उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।

फ्रांसीसी पीएम ने घटना को बताया लोकतंत्र का अपमान

इस बीच फ्रांसीसी मीडिया ने पुष्टि की है कि इस अपराध में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने इस घटना को लोकतंत्र का अपमान बताया है।

यह घटना उस समय हुई, जब मैक्रों दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने कोविड-19 के कहर के बाद लोगों की दिनचर्या जानने के लिए रेस्टोरेंट्स का दौरा किया और छात्रों से भी मुलाकात की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में  सफेद रंग की शर्ट पहने मैक्रों अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आगे बढ़ते दिखते हैं। इसी दौरान लोहे के बैरिकेड्स के उस पार खड़े हरे रंग का टीशर्ट, चश्मा और फेसमास्क पहने व्यक्ति उनसे हाथ मिलाने लगता है। जैसे ही राष्ट्रपति मैक्रों अपना सिर घुमाते हैं, वैसे ही वह व्यक्ति उन्हें थप्पड़ मार देता है। घटना के तत्काल बाद सुरक्षाकर्मी शख्स को दबोच लेते हैं।

Exit mobile version