Site icon hindi.revoi.in

‘ऑपरेशन अजय’ : इजराइल से 274 भारतीयों को लेकर चौथी उड़ान भारत पहुंची

Social Share

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत 274 भारतीयों को लेकर चौथी उड़ान रविवार को पूर्वाह्न भारत पहुंची। इजराइल में लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया गया था। भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया।

इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया था कि 274 भारतीयों को लेकर चौथी उड़ान रविवार तड़के इजराइल से भारत के लिए रवाना हो गई है। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इजराइल से भारत के लिए प्रस्थान करने वाली यह एक दिन में दूसरी उड़ान थी।

उल्लेखनीय है कि हमले को एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है, जिसमें 1,300 से अधिक इजराइली मारे गए, जिनमें से अधिकतर नागरिक थे क्योंकि हमास आतंकवादियों की लहरों ने सीमा का उल्लंघन किया था। इजराइल की जवाबी काररवाई के परिणामस्वरूप 2,000 से अधिक फलस्तीनी भी मारे गए हैं।

इजराइल में भारतीय दूतावास भारतीय कम्पनियों को सहायता प्रदान कर रहा है और सहायता की आवश्यकता वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की है। बढ़ते संघर्ष को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया था। नियंत्रण कक्ष स्थिति की निगरानी करने और जानकारी और सहायता प्रदान करने में मदद करेगा।

इससे पहले ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजराइल से 197 भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरी उड़ान यहां राष्ट्रीय राजधानी पहुंची। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने दिल्ली हवाईअड्डे पर इजराइल से लाए गए भारतीय नागरिकों का स्वागत किया।

कौशल किशोर ने कहा, “मैं पीएम मोदी, विदेश मंत्रालय को धन्यवाद और बधाई देता हूं…पीएम मोदी देश के नागरिकों के लिए समर्पित हैं और भारतीय नागरिकों को इजराइल से सुरक्षित यहां लाया जा रहा है। वे अपने देश लौटने के बाद खुश हैं। यह उड़ान कल तेल अवीव से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।

तेल अवीव से 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी उड़ान शनिवार सुबह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी थी जबकि 212 भारतीय यात्रियों को लेकर पहली उड़ान शुक्रवार को दिल्ली में उतरी थी।

इजराइल में फंसे होने के बाद निकाले गए लोगों ने उन्हें वापस लाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। यात्री मुख्य रूप से वे थे, जो इजराइल में रह रहे थे और काम कर रहे थे। उन्होंने इस पहल के लिए भारत सरकार की सराहना की और पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version