Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 :  प्लेऑफ के अंतिम स्थान के लिए 4 टीमों में कश्मकश, केकेआर का दावा सबसे मजबूत

Social Share

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंचने लगा है क्योंकि प्लेऑफ के तीन टिकट पक्के होने के बाद सिर्फ अंतिम स्थान के लिए तकनीकी तौर पर चार टीमों के बीच कश्मकश शुरू हो चुकी है।

सीएसके, डीसी और आरसीबी का प्लेऑफ में स्थान पक्का

लीग चरण में 49 मुकाबलों के बाद अब सिर्फ सात मैच खेले जाने शेष हैं। इस क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), दिल्ली कैपिकल्स (डीसी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबपी) की टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और इन तीनों ही टीमों का शीर्ष तीन में भी रहना तय है।

कोलकाता, मुंबई, राजस्थान व पंजाब में चौथे स्थान की जंग

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। लेकिन असली लड़ाई चौथे स्थान के लिए है, जहां चार टीमों – कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), मुंबई इंडियंस (एमआई), राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच तकनीकी रूप से लड़ाई है।

केकेआर छठी जीत के बाद चौथे स्थान पर मजबूत

इस बीच केकेआर ने रविवार को खेले गए दूरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। पहले से ही चौथे स्थान पर मौजूद केकेआर ने 13वें मुकाबले में छठी जीत के बाद 12 अंक लेकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

हालांकि कोलकाता ने मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से एक मुकाबला ज्यादा खेला है। इयन मोर्गन की टीम अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (7 अक्टूबर) का सामना करेगी, जिसे जीतकर वह प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर सकती है क्योंकि उसका नेट रन रेट (+0.294) भी काफी अच्छा है।

मुंबई इंडियंस को दोनों मैच जीतने होंगे, अन्य टीमों के भरोसे भी रहना होगा

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम रिकॉर्ड पांच बार चैंपियन रह चुकी है। लेकिन मौजूदा चैंपियनों का इस बार प्रदर्शन अस्थिर रहा है। यह टीम 12 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। और उसका नेट रन रेट माइनस (-0.453) में है।

मुंबई इंडियंस को अब राजस्थान रॉयल्स (5 अक्टूबर) और सनराइजर्स हैदराबाद (8 अक्टूबर) का सामना करना है। इन दोनों मैचों में जीत के बाद ही उसके14 अंक होंगे। उसे आखिरी दो मुकाबलों में जीत के साथ ही यह कामना करनी होगी कि कोलकाता अपना अंतिम मैच राजस्थान से हार जाए।

राजस्थान रॉयल्स को भी जीतने होंगे अंतिम दोनों मैच

राजस्थन रॉयल्स के भी 12 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हैं। यह टीम छठे नंबर पर है और उसका नेट रन रेट मुंबई से तनिक बेहतर लेकिन माइनस (-0.337) में है। राजस्थान को अपने आखिरी दो मुकाबलों में मुंबई इंडियंस (5 अक्टूबर) और कोलकाता नाइट राइडर्स (7 अक्टूबर) का सामना करना है। यदि राजस्थान इन दो मुकाबले को जीत लेता है, तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगा।

पंजाब किंग्स की उम्मीदें नगण्य

केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम सबसे कठिन दौर से गुजर रही है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है। हालांकि अब तक 13 मैचों में पांच जीत से 10 अंक अर्जित करने वाली यह टीम फिलवक्त पांचवें स्तान पर है और उसका नेट रन रेट माइनस (-0.241) में रहने के बावजूद राजस्थान और मुंबई से बेहतर है। लेकिन पंजाब को आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (7 अक्टूबर) का सामना करना है, जिसे जीतने के बावजूद उसके 12 ही अंक होंगे। ऐसे में कोई चमत्कार ही पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।

पंजाब को यह कामना करनी होगी कि कोलकाता अपना आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से बड़े अंतर से हार जाए। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस बड़े अंतर से हरा दे। फिर मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बड़ी हार झेलनी पड़े। इन सबके अलावा पंजाब को चेन्नई के खिलाफ भी बहुत बड़ी जीत की दरकार होगी।

Exit mobile version