Site icon hindi.revoi.in

मध्यप्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत, 20 घायल

Social Share

दमोह, 2 सितंबर। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवारको यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात बटियागढ़ थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास की है।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार दमोह जिले के घुघस गांव के कुछ लोग छतरपुर जिले के जटाशंकर जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं हैं। उनकी पहचान हेमेंद्र (10), छोटी बाई (45), लक्ष्मण (17) और गंजली बहू (50) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version