Site icon hindi.revoi.in

मणिपुर में चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद

Social Share

इंफाल, 29 अगस्त। मणिपुर में विभिन्न संगठनों के चार उग्रवादियों को अलग-अलग अभियान में गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने एक बयान में मंगलवार को बताया कि तलाश अभियानों के दौरान पुलिस के दलों ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (इसाक मुइवा) और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक-एक उग्रवादी और इंफाल ईस्ट तथा बिष्णुपुर जिले से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (लमयांबा खुमान गुट) के लिए काम करने वाले दो लोगों को पकड़ा।

उसने बताया कि अभियानों के दौरान छह आग्नेयास्त्र, पांच कारतूस और दो विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों ने घाटी के पांच जिलों के संवदेनशील इलाकों में तलाश अभियान चलाए थे। मणिपुर पुलिस ने एक ट्वीट में बताया, “राज्य पुलिस ने RPF/PLA के और NSCN(IM) के 1 सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा KCP के 2 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को भी गिरफ्तार किया गया है।”

इसमें बताया गया है कि संवेदनशील इलाकों में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 (इंफाल-सिलचर रोड) पर वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है और संवेदनशील मार्गों पर सुरक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि विभिन्न पर्वतीय और घाटी जिलों में कुल 129 जांच चौकियां बनायी गयी हैं और नियमों के उल्लंघनों के चलते 2,027 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच 3 मई को हिंसा शुरू हुई। यह हिंसा ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर की एक रैली के बाद भड़की जिसे 4 चार महीनों से अधिक का समय हो गया है। अभी भी राज्य में स्थिति पूरी तरह से शांत नहीं हुई है। राज्य में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार को मणिपुर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी है।

Exit mobile version