Site icon hindi.revoi.in

पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी बोले – ‘पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को मैंने कभी आमंत्रित नहीं किया और न ही मुलाकात की’

Social Share

नई दिल्ली, 13 जुलाई। पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बुधवार को भाजपा की ओर से लगाए गए इस आरोप का खंडन किया कि उन्होंने एक पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को भारत में आमंत्रित किया था, जिसने आईएसआई के लिए जासूसी करने का दावा किया है। अंसारी ने कहा कि उनके खिलाफ मीडिया के एक तबके और भाजपा के एक प्रवक्ता द्वारा ‘एक के बाद एक झूठ’ फैलाया जाता रहा है।

‘मीडिया के एक तबके और भाजपा प्रवक्ता द्वारा  मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा’

हामिद अंसारी ने एक बयान जारी कर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा रॉ के एक पूर्व अधिकारी की टिप्पणियों के हवाले से लगाए गए इन आरोपों को भी खारिज किया कि उन्होंने ईरान में भारत के राजदूत के रूप में राष्ट्रीय हितों से समझौता किया था। उन्होंने कहा कि विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण सरकार की सलाह पर दिया जाता है।

इससे पहले दिन में भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के उस दावे को लेकर अंसारी और कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा, जिसमें मिर्जा ने कहा है कि उसने संप्रग सरकार के कार्यकाल में पांच बार भारत की यात्रा की और यहां से एकत्रित संवदेनशील सूचनाएं अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई को उपलब्ध कराईं।

हामिद अंसारी ने भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने के भाजपा के आरोप पर कहा, ‘मैंने उन्हें कभी आमंत्रित नहीं किया और न ही उनसे मुलाकात की। ईरान में राजनयिक के रूप में हमेशा सरकार की जानकारी के दायरे में था, राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिबद्धता से बंधा था।’

Exit mobile version