Site icon hindi.revoi.in

पोर्न स्टार आपराधिक मामला : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया

Social Share

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 4 अप्रैल। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मैनहटन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 संगीन मामलों में खुद को निर्दोष बताया।

आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले इतिहास के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री (पोर्न स्टार) स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले इतिहास में पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए।

अदालत पहुंचते ही अंडर अरेस्ट कर लिए गए थे ट्रंप. एक घंटे तक चली सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के पहुंचने से पहले अदालत परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आठ कारों के काफिले से अदालत पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें अंडर अरेस्ट कर लिया था। लगभग एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से बाहर निकले। उधर ह्वाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रंप की पेशी पर राष्ट्रपति जो बाइडेन का फोकस नहीं है।

कोर्ट जाने से पहले ट्रंप ने किया ईमेल, क्या बोले?

डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत में अपनी पेशी से कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह उनकी गिरफ्तारी से पहले का आखिरी ईमेल है। उन्होंने इसमें कहा कि अमेरिका ‘मार्क्सवादी तीसरी दुनिया’ का देश बनता जा रहा है। उन्होंने लिखा, ‘आज हम अमेरिका में न्याय की क्षति का शोक मना रहे हैं। आज वह दिन है, जब एक सत्तारूढ़ राजनीतिक दल अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को कोई अपराध नहीं करने पर भी गिरफ्तार करता है।’

पूर्व राष्ट्रपति ने अपने ई-मेल में कहा, ‘हमारा आंदोलन बहुत आगे निकल चुका है। और मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हम एक बार फिर जीतेंगे और 2024 में फिर ह्वाइट हाउस पहुंचेंगे। मैं आपको समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें मिले सभी दान, समर्थन और प्रार्थनाओं से मैं अभिभूत हूं। जो हो रहा है उसे देखना दुखद है- मेरे लिए नहीं-बल्कि हमारे देश के लिए।’

Exit mobile version