Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यौन शोषण मामले में दोषी करार

Social Share

वॉशिंगटन, 10 मई। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को एक पत्रिका कॉलम लेखिका के साथ यौन उत्पीडन के मामले में पहली बार दोषी करार दिया गया है। दो सप्‍ताह तक चले मुकदमे में अदालत ने ट्रंप को यौन उत्‍पीडन के दोषी माना, हालांकि ट्रंप दुष्‍कर्म के दोषी नहीं है। अदालत ने पत्रिका की सुश्री ई-जीन कारोल को मुआवजे के रूप में 50 लाख डॉलर का भुगतान करने के आदेश दिए हैं।

मुआवजे के रूप में 50 लाख डॉलर के भुगतान का आदेश

मुकदमे के दौरान सुश्री कारोल ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने 1995 या 1996 में मैनहटन के ड्रेसिंग रूम में उनका यौन उत्‍पीडन किया था। यह मुकदमा 25 अप्रैल को शुरू हुआ था और ट्रंप मुकदमे के दौरान उपस्थित नहीं रहे।

अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे ट्रंप

ई जीन कारोल ने एक बयान में कहा कि विश्‍व को आखिरकार सच्‍चाई का पता चल गया है। यह केवल उनकी जीत नहीं है बल्कि प्रत्‍येक महिला की जीत है। वहीं ट्रंप के प्रवक्‍ता स्‍टीवन चेउंग ने कहा कि पूर्व राष्‍ट्रपति मुकदमे के निर्णय के खिलाफ अपील करेंगे। इसका अर्थ है कि वह अदालत में निर्णय को चुनौती देने के मामले के दौरान मुआवजे का भुगतान नहीं करेंगे।

Exit mobile version