Site icon hindi.revoi.in

यूपी के पूर्व मंत्री याकूब कुरेशी और बेटे इमरान को 60 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Social Share

नई दिल्ली, 7 जनवरी। उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में मंत्री रहे 50 हजार के ईनामी हाजी याकूब कुरेशी और उनके बेटे इमरान कुरेशी को दिल्ली से गिरफ्तार कर आज मेरठ अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 60दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि हाजी याकूब कुरेशी और उनके पुत्र इमरान कुरेशी, दोनों को एसओजी की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया। वे दिल्ली के चांदनी महल क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां एक किराये के फ्लैट में रह रहे थे।  कुरेशी की गिरफ्तारी का समाचार मिलते ही यहां खरखौदा थाने के आस पास हाजी याकूब के समर्थकों और बसपा कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा लग गया।

पुलिस अधीक्षक अपराध अमित कुमार ने बताया कि हाजी याकूब कुरेशी और इमरान कुरेशी को खरखौदा थाने में रखा गया था, जहां उनसे पूछताछ के बाद मेरठ की अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेश होने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ही दोनों पर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम घोषित किया था।

उल्लेखनीय है कि खरखौदा के अलीपुर स्थित मीट कम्पनी अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटिड में बिना अनुमति के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के आरोप में 31 मार्च 2022 को पूर्व मंत्री कुरेशी के बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी समेत 17 लोगों पर खरखौदा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।

इस मामले में याकूब कुरेशी के दूसरे बेटे फिरोज को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है जबकि हाजी याकूब कुरेशी और इमरान फरार चल रहे थे और पुलिस से बचने के लिए राजस्थान समेत दिल्ली में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे।

Exit mobile version