Site icon hindi.revoi.in

पूर्व टेनिस स्टार नवरातिलोवा ने पीएम मोदी की ली चुटकी, भारत में ट्रोल होने लगीं

Social Share

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। गुजरे जमाने की महान टेनिस खिलाड़ियों में एक मार्टिना नवरातिलोवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुटकी ली और इसके बाद वह पीएम के समर्थकों के निशाने पर आ गईं। हालांकि कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया है।

अमित शाह के एक इंटरव्यू का मार्टिना ने उड़ाया था मजाक

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की थी। शाह इंटरव्यू में कहा था कि पीएम मोदी तानाशाह नहीं हैं, बल्कि उनके जैसा देश में लोकतांत्रिक नेता नहीं हुआ है और वह हर फैसला सलाह लेने और सबकी सुनने के बाद ही करते हैं।

65 वर्षीया मार्टिना ने इस आशय की एक खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘ और ये है मेरा अगला जोक।’ बस फिर क्या था, पीएम मोदी के समर्थकों ने नवरातिलोवा को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। इस कमेंट के बाद वह भारत में ट्रोल होने लगीं।

सोशल मीडिया पर हैशटैग #MaritnaNavratilova से वह ट्रेंड कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ एक और ग्रैंड स्लैम।’ दूसरे ने लिखा, ‘अब मैं वह मैच नहीं देखूंगा, जिसमें वह खेलेंगी।’ हालांकि कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ आपके प्रति मेरा सम्मान और बढ़ गया है। आप टेनिस कोर्ट पर हमेशा चैंपियन रही हैं। लेकिन अब तो आप कोर्ट के बाहर भी चैंपियन हैं।’

18 ग्रैंड स्लैम खिताबों की स्वामिनी हैं नवरातिलोवा

18 अक्टूबर, 1956 को प्राग (चेकोस्लोवाकिया) में जन्मी नवरातिलोवा ने बाद में अमेरिका की नागरिकता हासिल ,कर ली थी। अपने पेशेवर टेनिस करिअर में मार्टिना ने 170 एकल और 133 युगल खिताब जीते, जिनमें 18 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब भी शामिल हैं। वैसे, यह पहला मौका नहीं है, जब नवरातिलोवा को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले भी कई मौकों पर बेबाक बयानों को लेकर भी उनकी आलोचना होती रही है।

Exit mobile version