Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया के पूर्व पेसर प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बचे पिता-पुत्र

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 5 जुलाई।  टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार कार हादसे में बाल-बाल बच गए, जब मेरठ शहर में एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार में वह और उनका बेटा मौजूद थे। पिता-पुत्र दोनों सुरक्षित हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब प्रवीण कुमार अपनी लैंड रोवर डिफेंडर कार से पांडव नगर की ओर जा रहे थे, तब उनकी कार एक बड़े कैंटर से टकरा गई। उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में प्रवीण और उनका बेटा सुरक्षित बच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कैंटर चालक को दबोच लिया। सिविल लाइंस पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कैंटर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं प्रवीण

प्रवीण कुमार ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेली है। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 68 वनडे मैचों में 77 विकेट और 10 टी20 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वर्ष 2012 में खेला था।

यूपी के मेरठ में दो अक्टूबर, 1986 को जन्मे प्रवीण कुमार ने वनडे क्रिकेट में साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। करिअर के शुरुआती दिनों में वह अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए फेमस थे, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे और कभी अपनी जगह पक्की नहीं कर सके।

Exit mobile version