Site icon hindi.revoi.in

पंजाब : कैप्टन अमरिंदर ने अंततः छोड़ी कांग्रेस, नई पार्टी का भी एलान

Social Share

चंडीगढ़, 2 नवम्बर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लगभग डेढ़ माह तक बगावती तेवर अपनाने के बाद मंगलवार को अंततः कांग्रेस छोड़ने की औपचारिकता पूरी कर दी और सदस्यता के साथ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चार पृष्ठ का त्यागपत्र भी दिया है।

अमरिंदर की नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस

कैप्टन ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद ही नई पार्टी का एलान भी कर दिया। अमरिंदर ने पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ रखा है। पंजाब में अगले वर्ष की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में एक नई पार्टी की घोषणा से सत्तारूढ़ कांग्रेस की मुश्किल बढ़ सकती है।

कैप्टन अमरिंदर ने एक ट्वीट में भी इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है, जिसमें इस्तीफे के कारणों का उल्लेख किया है।’  उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा, ”मेरी नई पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ है। इसका पंजीकरण चुनाव आयोग के पास लंबित है और पार्टी सिंबल को बाद में स्वीकृति दी जाएगी।’

सोनिया गांधी को किया आगाह – सिद्धू को लेकर एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा

हाल के महीनों में नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी के लिए लगातार खतरा बताने वाले कैप्टन अमरिंदर ने सोनिया को भेजे त्यागपत्र में एक बार फिर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सिद्धू को बैठाए जाने पर चिंता जताई है। अमरिंदर ने आगाह किया है कि एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा।

गत 18 सितम्बर को कैप्टन ने सीएम की कुर्सी छोड़ी थी

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से तनातनी के बीच ही कैप्टन ने गत 18 सितम्बर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और चरणजीत सिंह चन्नी ने नए सीएम के रूप में शपथ ली थी। पार्टी में खुद को अपमानित किए जाने की बात कहने वाले कैप्टन ने सीएम पद छोड़ने के कुछ दिनों बाद ही घोषणा कर दी थी कि वह कांग्रेस में नहीं रहेंगे और नई पार्टी बनाएंगे, जो जरूरत पड़ने पर भारतीय जनता पार्टी से तालमेल भी कर सकती है।

 

Exit mobile version