Site icon Revoi.in

कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले – ‘इतना अपमान सहने के बाद अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा’

Social Share

नई दिल्ली, 30 सितम्बर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस में मची उठापटक के बीच शीर्ष नेतृत्व की परेशानियां और बढ़ाते हुए स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि इतना अपमान सहने के बाद अब वह पार्टी में नहीं रहेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल अभी वह भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल होने नहीं जा रहे हैं।

यदि किसी को मुझपर विश्वास नहीं तो मेरे रहने का क्या फायदा

दो दिन पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू से महीनों तक चले विवाद के बाद गत  18 सितम्बर को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने वाले कैप्टन अमरिंदर ने गुरुवार को यहां एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी है कि मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकूंगा। जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया गया है, वह ठीक नहीं है। जिस तरह से विधायक दल की बैठक बुलाकर ऐन मौके पर मुझे जानकारी दी गई, मैंने तभी साफ कर दिया था कि मैं पद छोड़ रहा हूं। अगर किसी को मेरे ऊपर विश्वास नहीं है, तो मेरे रहने का क्या फायदा है।’

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए टीम प्लेयर की जरूरत, सिद्धू टीम प्लेयर नहीं

कैप्टन अमरिंदर के बाद नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से भी जल्द ही नाराज हो गए सिद्धू को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह टीम प्लेयर नहीं हैं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए टीम प्लेयर की जरूरत है।

पंजाब में घट रही कांग्रेस की लोकप्रियता, ऊपर जा रहा आप का ग्राफ

अमरिंदर सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि पंजाब में कांग्रेस की लोकप्रियता घट रही है और आम आदमी पार्टी का ग्राफ ऊपर जा रहा है। उनहोंने कहा कि पंजाब का चुनाव इस बार काफी अलग होगा, कांग्रेस-अकाली दल पहले से ही हैं और अब आम आदमी पार्टी भी वहां पर आगे बढ़ रही है।

पंजाब के लिए अमित शाह व डोभाल से भेंट की, अभी भाजपा में नहीं जाऊंगा

कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि वह भले ही पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं हैं, लेकिन पंजाब अब भी उनका है। यही वजह थी कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की है।

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आज अजित डोभाल से मुलाकात की थी। अमरिंदर सिंह की इन मुलाकातों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। फिलहाल उन्होंने इतना ही कहा कि वह अभी भाजपा ज्वॉइन करने नहीं जा रहे हैं।