Site icon hindi.revoi.in

पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने तालिबान के साथ मिलकर काम करने का किया आह्वान

Social Share

काबुल, 24 दिसम्बर। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालिबान के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया है। करजई से जब सीएनएन के साथ साक्षात्कार के दौरान सवाल किया गया कि क्या दुनिया को तालिबान के साथ काम करने की जरूरत है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “यह जरूरी है।”

उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से ऐसे उदाहरण होंगे जहां उन्हें (अंतरराष्ट्रीय समुदाय) जमीन पर वास्तविकता के साथ काम करने की आवश्यकता होगी। जमीनी हकीकत यह है कि अब तालिबान देश में वास्तविक सत्ता में है। इसलिए उन्हें (अंतरराष्ट्रीय समुदाय) अफगानिस्तानी लोगों तक पहुंचने के लिए, अफगानिस्तानी लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए उनके (तालिबान) साथ मिलकर काम करना होगा।”

तालिबान ने अगस्त में अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो की वर्षों की सैन्य उपस्थिति पूर्ण रूप से समाप्त होने के बाद देश की सत्ता पर कब्जा कर लिया था।

इमरान खान के बयान पर क्या बोले थे हामिद करजई?

OIC में इस्लामिक देशों के विदेश मंत्रियों और उनके प्रतिनिधियों के सामने इमरान खान ने अफगानिस्तान की पिछली सरकारों को भ्रष्ट कहा जिसे लेकर हामिद करजई भड़क गए। करजई दो बार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं। एक बार वो अंतरिम राष्ट्रपति भी रह चुके हैं। इमरान खान के बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां अफगानिस्तान के लोगों का अपमान है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरकार को अफगानिस्तान के मामलों में
दखल देने से बचना चाहिए।

Exit mobile version