Site icon hindi.revoi.in

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन को जरूरत से ज्यादा हथियार भेज रहा अमेरिका

Social Share

वाशिंगटन, 11 मई। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को जरूरत से ज्यादा हथियार भेज रहा है। ट्रम्प ने टाउन हॉल में यूक्रेन को सैन्य सहायता के बारे में पूछे जाने पर सीएनएन को बताया कि यह एक महत्वपूर्ण सवाल है, इतना महत्वपूर्ण है क्योंकि हम बहुत सारे उपकरण दे रहे हैं, हमारे पास अभी अपने लिए गोला-बारूद नहीं है, हम बहुत कुछ दे रहे हैं।

उन्होंने यह पूछे जाने पर कि यूक्रेन रुस संघर्ष में आप किसे जीताना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि मैं जीतने और हारने के मामले में नहीं सोचता, मैं इसे व्यवस्थित करने के बारे में सोचता हूं। ट्रम्प ने दोहराया कि अगर वह अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो 24 घंटे में विवाद सुलझा लेते। संघर्ष में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि यह बाद में चर्चा की जाने वाली बात है क्योंकि शांति समझौते पर बातचीत करना अधिक कठिन होगा, और अभी हम इस युद्ध को सुलझाना चाहते हैं।

Exit mobile version