Site icon Revoi.in

पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने पोते प्रज्वल को भारत लौटने की दी चेतावनी, बोले – मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो’

Social Share

बेंगलुरु, 23 मई। कर्नाटक के कथित सेक्स वीडियो कांड में मुख्य आरोपित व हासन सीट से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अब उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने चेतावनी दी है। देवेगौड़ा ने अपने पोते के लिए एक लेटर जारी किया है, जिसमें उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना को भारत लौटने और सरेंडर करने की अपील की है।

देवेगौड़ा ने X पर पोस्ट में जारी की अपील

एचडी देवेगौड़ा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है – ‘मैंने प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी जारी कर दी है कि वह जहां भी है, वहां से तुरंत लौट जाए और यहां कानूनी प्रक्रिया में शामिल हो। उसे मेरे धैर्य की और परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।’

पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने ऐसे वक्त पर रेवन्ना से भारत लौटने को कहा है, जब कर्नाटक सरकार की तरफ से विदेश मंत्रालय और पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनका राजनयिक पासपोर्ट रद करने का आग्रह किया गया है। देवेगौड़ा ने यह भी कहा कि यदि प्रज्वल पर लगे आरोप सही साबित होते हैं, तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

एचडी देवेगौड़ा ने आगे पोस्ट में जोड़ा, ‘मेरे बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने स्कैंडल के सामने आने के दिन से ही इस लाइन की वकालत की है। लोगों ने पिछले कुछ हफ्तों में मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सबसे कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया है। मुझे इसकी जानकारी है। मैं नहीं चाहता कि उन्हें रोकने के लिए उनकी आलोचना की जाए। मैं उनसे बहस करने की कोशिश नहीं करूंगा कि उन्हें सभी तथ्यों का पता चलने तक इंतजार करना चाहिए था। मैं लोगों को यह भी नहीं समझा सकता कि मैं प्रज्वल की गतिविधियों से अनजान था।’

गौरतलब है कि हासन में मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को ही प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी चले गए थे। इसके बाद से उनके भारत लौटने का इंतजार हो रहा है। चाचा एचडी कुमारस्वामी के बाद अब खुद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने प्रज्वल से लौटने को कहा है। जेडीएस ने कथिक सेक्स वीडियो के आरोप लगने और इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।