Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल ने ली विदेश मंत्री पद की शपथ

Social Share

इस्लामाबाद, 27 अप्रैल। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर अली भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी  के बेटे बिलावल भुट्टो-जरदारी ने बुधवार को देश के विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नीत नई सरकार में बिलावल की भूमिका को लेकर लगायी जा रहीं अटकलें थम गईं।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बिलावल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन 33 वर्षीय बिलावल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति व बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी और अन्य अधिकारी तथा पीपीपी के कई नेता शपथ समारोह में मौजूद थे।

बिलावल को पहली बार किसी सरकार में मिली महत्वपूर्ण भूमिका

ऐसा पहली बार है, जब सरकार में बिलावल को महत्वपूर्ण भूमिका और विदेश मंत्री जैसा बेहद महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है। वह पहली बार 2018 में निर्वाचित होकर नेशनल एसेम्बली पहुंचे थे। बिलावल ऐसे वक्त में विदेश मंत्री बने हैं, जब पाकिस्तान को बेहद नाजुक हालात से गुजरते हुए विदेश नीति को संतुलित बनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है।

विदेश मंत्री के रूप में बिलावल को जिन मुख्य चुनौतियों से निबटना होगा, उनमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा लगाए गए आरोपों की पृष्ठभूमि में अमेरिका से तनावपूर्ण हुए संबंधों को सुधारना और पड़ोसी देश भारत के साथ शांति प्रक्रिया फिर से शुरू करने का रास्ता तलाशना शामिल है।

बिलावल ने पिछले ही हफ्ते लंदन में पूर्व पीएम नवाज शरीफ से की थी मुलाकात

गौरतलब है कि बिलावल पिछले ही सप्ताह पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ से लंदन में मिले थे और पाकिस्तान में राजनीतिक हालात पर चर्चा की थी। इन दौरान दोनों नेताओं ने राजनीति और राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया था।

इस मुलाकात के एक सप्ताह बाद आज बिलावल ने विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में बीते 11 अप्रैल को बनी पाकिस्तान की मौजूदा गठबंधन सरकार में पीपीपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। शहबाज शरीफ पीएमएल-एन के अध्यक्ष हैं।

Exit mobile version