Site icon hindi.revoi.in

पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ पर लंदन में हमला, बेटी मरियम ने इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की

Social Share

इस्लामाबाद, 3 अप्रैल। पाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में कथित तौर पर हमला हमला हुआ है। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अहमद नूरानी यह दावा किया कि इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक कार्यकर्ता ने यह हमला किया। हमलावर करने की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं।

नवाज शरीफ पर कथित हमले का यह मामला तब सामने आया है, जब पाकिस्तान इन दिनों सियासी संकट से गुजर रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में है और उनके खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को वोटिंग होनी है।

हमले में नवाज शरीफ का गार्ड हुआ घायल

पाकिस्तान स्थित डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फैक्ट फोकस’ के साथ काम कर रहे पाकिस्तानी पत्रकार अहमद नूरानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में एक पीटीआई कार्यकर्ता ने हमला किया है। पाकिस्तान में पीटीआई के खिलाफ काररवाई होनी चाहिए। पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं। शारीरिक हिंसा को कभी माफ नहीं किया जा सकता।’

अहमद नूरानी ने साथ ही बताया कि हमले में नवाज शरीफ का गार्ड घायल हुआ है। बकौल नूरानी, ‘नवाज शरीफ का गार्ड हमले में घायल हो गया। ब्रिटेन में अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए।’

मरियम बोलीं – उकसाने और देशद्रोह के लिए इमरान को गिरफ्तार किया जाए

नवाज शरीफ पर हमले की खबरों के बाद उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ की प्रतिक्रिया भी सामने आई। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने हिंसा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की।

मरियम ने ट्विटर पर लिखा, ‘पीटीआई के जो लोग हिंसा का सहारा लेते हैं या खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा करते हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे फेंक दिया जाना चाहिए, इसमें आईके (इमरान खान) भी शामिल हैं। इमरान को उकसाने और देशद्रोह के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इंशाअल्लाह होगा। उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।’

Exit mobile version