इस्लामाबाद, 3 नवम्बर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गोली चलाने वाले हमलावर ने गिरफ्तारी के बाद कबूल किया है कि वह विरोध मार्च के जरिए जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिसकी सजा देने के लिए उसने उनकी (इमरान) हत्या की योजना बनाई थी।
घायल इमरान खान खतरे से बाहर
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की दोपहर पंजाब प्रांत में विरोध मार्च के दौरान पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया। उनके पैर में गोली लगी है, हालांकि वह खतरे से बाहर हैं। हमले में इमरान खान सहित चार लोग घायल हैं।
🚨I wanted to kill Imran Khan only, attacker told Media. pic.twitter.com/1EaE1o7q6h
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 3, 2022
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हमलावर ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह इमरान खान की हत्या करने आया था। उसने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिसकी सजा देने वह आया था।
‘मैं केवल इमरान खान को मारने आया था और किसी को नहीं‘
हमलावर ने कहा, ‘मैं केवल इमरान खान को मारने आया था और किसी को नहीं। इधर अजान हो रही थी, उधर टेंट लगाकर शोर कर रहे थे। मैंने अपने दिल से अचानक फैसला किया। जिस दिन से वे लाहौर से चले, उसी दिन सोच लिया था कि इसको छोड़ना नहीं है। मेरे साथ कोई नहीं था।’ उसने बताया कि वह बाइक से आया था और उसे अपने मामा की दुकान पर खड़ी कर घटनास्थल तक पहुंचा था।