Site icon Revoi.in

जय शाह के बयान से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर नाराज, शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर उगला जहर

Social Share

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। शाहिद अफरीदी और सईद अनवर सरीखे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की है, जिसमें उन्होंने भारत की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर न भेजने की बात कही थी।

पिछले हफ्ते मीडिया में खबरें जारी हुई थीं कि भारतीय टीम अगले वर्ष वनडे एशिया कप में भागीदारी के लिए पाकिस्तान जा सकती है। हालांकि इसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी भी आवश्यक बताई गई थी। फिलहाल, मंगलवार को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में दूसरे कार्यकाल के लिए भी सचिव चुने जाने के बाद जय शाह ने पूरा मामला साफ कर दिया। उन्होंने कहा भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और वह तटस्थ स्थान पर खेलना चाहेगी।

अफरीदी बोले – भारत में क्रिकेट प्रशासन में अनुभव की कमी

जय शाह के इस बयान से पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को मिर्ची लग गई। शाहिद अफरीदी ने ट्वीट करते हुए एक बार फिर जहर उगला है। उन्होंने ट्वीट किया – ‘जब पिछले 12 महीनों में दोनों पक्षों के प्लेयर्स के बीच दोस्ताना व्यवहार बन रहा था, जिसने 2 देशों में अच्छा फील-गुड फैक्टर पैदा किया है, तो बीसीसीआई सचिव को टी20 विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर यह बयान नहीं देना चाहिए? भारत में क्रिकेट प्रशासन में अनुभव की कमी को दर्शाता है।’

विश्व कप भी भारत की बजाय तटस्थ स्थान पर हो – सईद अनवर

अफरीदी के अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने भी ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पाकिस्तान का दौरा करते हैं तो बीसीसीआई को क्या दिक्कत है। अगर बीसीसीआई मांग कर रहा है कि एशिया कप 2023 किसी तटस्थ स्थान पर खेला जाए, तो भारत में अगले वर्ष होने वाला विश्व कप भी तटस्थ स्थान पर खेला जाना चाहिए।’