Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : पूर्व पीएम इमरान खान नौ संसदीय सीटों पर उपचुनाव लड़ेंगे

Social Share

इस्लामाबाद, 7 अगस्त। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नौ संसदीय सीटों पर होने वाला उपचुनाव लड़ने के फैसले के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय राजकोष पर करोड़ों रुपये का भार पड़ने का अंदेशा जताया गया है। पाकिस्तान की राष्ट्रीय संसद के स्पीकर द्वारा पीटीआई के कुछ सांसदों का इस्तीफा स्वीकार कर लिये जाने के बाद ये सीटें रिक्त हैं।

अगर इमरान खान इन सभी सीटों पर चुनाव जीतते हैं तो उन्हें एक को छोड़कर शेष सीटों से इस्तीफा देना पड़ेगा और वहां फिर से उपचुनाव कराने होंगे। अनुमान के मुताबिक एक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव में होने वाला न्यूनतम खर्च करीब पांच से नौ करोड़ रूपये व्यय होना संभावित है। वहीं संवेदनशील और दूर-दराज के क्षेत्रों में यह लागत लगभग 10 करोड़ रुपये होगा।

इमारना खान पहले से ही राष्ट्रीय संसद के सदस्य हैं। वर्ष 2018 में उन्होंने खान ने पांच निर्वाचन क्षेत्रों इस्लामाबाद , बन्नू , कराची , मियांवाली और लाहौर से चुनाव लड़ा और इन सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। उन्होंने मियांवाली सीट अपने पास रखा और शेष चार सीटों से इस्तीफा दे दिया था।

Exit mobile version