Site icon Revoi.in

पूर्व पाक पीएम इमरान खान का आग्रह –  वजीराबाद हमले की जांच ‘सशक्त’ निकाय करे

Social Share

लाहौर, 6 जनवरी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और सेना की ‘ब्लैक सीप’ पर उनकी हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप लगाते हुए सशक्त निकाय से जांच का आग्रह किया है।

इमरान खान ने अपने जमां पार्क निवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने सम्बोधन में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश से एक मजबूत जांच दल का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह जिन पर आरोप लगा रहे वे वर्तमान में शीर्ष पदों पर आसीन हैं और उन्हें न्याय नहीं मिलने देंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री ने वजीराबाद में उन पर हुए हमले की जांच कर रहे पैनल के बारे में कहा, “संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के कामकाज में बाधा पैदा करने के बाद मुझे न्याय मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।”

इमरान खान ने कुछ शक्तिशाली लोगों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ, प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ जिनके बारे में उन्होंने आरोप लगाये हैं वे अतिरिक्त-न्यायिक हत्याओं के लिए भी जाने जाते हैं और गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह उनकी हत्या की साजिश में लिप्त थे। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, “यह बहुत गंभीर और चिंताजनक बात है कि देश के रक्षक साजिश में शामिल हो गए हैं।

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कल कहा कि इमरान खान की विनाशकारी नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है। सुश्री औरंगजेब ने एक संवाददाता सम्मेलन में पीटीआई अध्यक्ष की ‘लाचारी की कहानी’ को ‘झूठ का पुलिंदा’ कहकर पूरी तरह से खारिज कर दिया।