Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : पूर्व पेसर आशीष नेहरा ने रचा इतिहास, ट्रॉफी जीतने वाले पहले मुख्य भारतीय कोच बने

Social Share

अहमदाबाद, 30 मई। कप्तान हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के बीच गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से एकतरफा जीत से जहां अपने पहले ही सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जीत लिया तो पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी इतिहास रच दिया।

आशीष नेहरा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले मुख्य कोच के साथ ही पहले भारतीय बन गए। अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था। अनिल कुंबले ने मेंटर के रूप में दो बार (2013 और 2015) मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया था।

आशीष नेहरा वर्ष 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे। उस टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन थे और नेहरा उनके सहायक थे। अब उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए एक और कामयाबी लिखी। इस बार गैरी कर्स्टन टीम के बल्लेबाजी कोच थे।

खिलाड़ी और मुख्य कोच की भूमिका में दोनों खिताब जीतने वाले वह चौथे क्रिकेटर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेहरा ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 2016 में एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल जीता था। इसके साथ ही शेन वार्न, डॉरेन लीमन और रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी के बाद खिलाड़ी और मुख्य कोच की भूमिका में दोनों खिताब जीतने वाले वह चौथे क्रिकेटर हैं।

दुनिया की सबसे अमीर फ्रैंचाइजी क्रिकेट लीग के पिछले 14 सीजन में, पांच अलग-अलग ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों – शेन वार्न, डॉरेन लीमन, रिकी पोंटिंग, ट्रेवर बेलिस और टॉम मूडी ने छह मौकों पर मुख्य कोच के रूप में आईपीएल जीता है। वहीं न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों – स्टीफन फ्लेमिंग और जॉन राइट ने पांच बार यह उपलब्धि हासिल की है। तीन मौकों पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने थे, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच के रूप में आईपीएल का खिताब जीता था।

Exit mobile version