Site icon hindi.revoi.in

योगी सरकार के पूर्व मंत्री मोती सिंह बोले – ‘राजनीतिक जीवन के 42 वर्षों में थाना व तहसील स्तर पर ऐसा भ्रष्टाचार नहीं देखा’

Social Share

लखनऊ, 13 जुलाई। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ​मोती सिंह ने थाना और तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अपनी ही पार्टी की सरकार की जमकर खिंचाई की है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सरकारी दफ्तरों और थाने में आम लोगों का शोषण किया जा रहा है।

प्रतापगढ़ में भाजपा के एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मोती सिंह ने कहा, ‘मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं कि अपने राजनीतिक जीवन के 42 वर्षों में मैंने तहसील और पुलिस स्टेशन स्तर पर इस तरह का भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं देखा। यह अकल्पनीय है।’

यूपी में लोगों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा

उन्होंने कहा, ‘आज यदि कोई मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहा है तो पकड़ लिया जाएगा। कोई एक भी अतिरिक्त बल्ब का उपयोग करता है तो एक थाना हमने खोल दिया है, आकर लुटेरे की तरह हमें लूट लिया जाएगा। शिकायत दर्ज करने की धमकी दी जाएगी। लोगों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। हम अपराध न करें और अपराधी बन जाएं।’ उन्होंने कहा कि उपस्थित लोगों का अभिनंदन सिर्फ शब्दों से पूरा नहीं होगा। सम्मान किया जाना चाहिए और उनके मुद्दों को सुना जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राजेंद्र प्रताप सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ जिले के पट्टी से जीत हासिल की थी। उन्हें ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया था। हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में वह सपा उम्मीदवार से हार गए।

सोशल मीडिया पर लोगों ने राजेंद्र प्रताप सिंह पर भी गुस्सा उतारा

खैर, मोती सिंह का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर विपक्ष के नेता भी शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने राजेंद्र प्रताप सिंह पर भी गुस्सा उतारा है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि जब ये मंत्री थे तो क्या  किए थे अपने जिले के लिए? जिला तो छोड़ दीजिए अपनी विधानसभा के लिए क्या किए थे? एक मंत्री जब गांव की प्रधानी में इंट्रेस्ट रख उसमें इंटरफेयर करने लगता है तो उसका रसूख वहीं दम तोड देता है।

Exit mobile version