Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Social Share

मुंबई, 5 जून। महाराष्ट्र व केरल सहित देश के कई हिस्सों में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फडणवीस आइसोलेशन में चले गए हैं।

भाजपा नेता फडणवीस ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद होम आइसोलेशन में हूं। डॉक्टर्स की सलाह के मुताबिक दवाएं ले रहा हूं। उपचार चल रहा है।’ फडणवीस ने साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है।

उल्लेखनीय है कि देवेंद्र फडणवीस दूसरी बार से पीड़ित हुए हैं। वह 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के समय भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमण की चपेट में आ गए थे, तब वह बिहार बीजेपी के प्रभारी भी थे। कोरोना होने के बाद उस बार भी फडणवीस होम आइसोलेशन में चले गए थे।

कोरोना के नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र देश में केरल के बाद दूसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र में एक दिन पहले कोरोना के 1,357 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत भी हुई थी। ताजा आंकड़ों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद बढ़कर 5,888 जा पहुंची थी। राज्य में कोरोना की मौजूदा रिकवरी रेट 98.05 फीसदी है।

Exit mobile version