Site icon hindi.revoi.in

प्रशांत भूषण के पिता पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री शांति भूषण का निधन, 97 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

Social Share

नई दिल्ली, 31 जनवरी। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और भारत के पूर्व न्यायाधीश शांति भूषण का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 97 वर्ष की उम्र आखिरी सांस ली। सुप्रीम कोर्ट के ख्यातिनाम अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अपने पिता के निधन की पुष्टि की।

पूर्व कानून मंत्री रहे शांति भूषण को भारत की कानूनी प्रणाली के दिग्गजों में से एक के रूप में पहचाना जाता था। उन्होंने 1977 से 1979 तक जनता पार्टी सरकार में कानून मंत्री के रूप में कार्य किया था।

प्रशांत भूषण ने अपने पिता के निधन पर कहा, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि यह एक युग का अंत है। वह एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने आजादी के बाद से संविधान और कानूनी प्रणाली के विकास को करीब से देखा।’

प्रशांत भूषण ने कहा, ‘उन्होंने इन अनुभवों के बारे में दो किताबों में लिखा – कोर्टिंग डेस्टिनी और माई सेकेंड इनिंग्स। मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।’

Exit mobile version