Site icon hindi.revoi.in

केरल के पूर्व मंत्री एमए बेबी CPI (M) के महासचिव नियुक्त, नव निर्वाचित केंद्रीय समिति में 20% महिला सदस्य

Social Share

नई दिल्ली, 6 अप्रैल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने मदुरै में पार्टी के 24वें अखिल भारतीय सम्मेलन में केरल के पूर्व शिक्षा मंत्री एमए बेबी को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है। पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी उल्लेख किया है कि नव निर्वाचित केंद्रीय समिति में 20 प्रतिशत महिला सदस्य हैं।

CPI (M) ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है, ‘सीपीआईएम की 24वीं पार्टी कांग्रेस ने एक रिक्ति के साथ 85 सदस्यीय केंद्रीय समिति का चुनाव किया है। नई केंद्रीय समिति ने कॉमरेड एम.ए. बेबी को महासचिव के रूप में नियुक्त करते हुए 18 सदस्यीय पोलित ब्यूरो का चुनाव किया है। केंद्रीय समिति के 20% सदस्य महिलाएं हैं।’

सीताराम येचुरी के निधन के बाद से खाली था महासचिव पद

उल्लेखनीय है कि पार्टी महासचिव का पद पिछले वर्ष सीताराम येचुरी की मृत्यु के बाद से खाली था, जिनका 12 सितम्बर को एम्स अस्पताल में श्वसन पथ के संक्रमण से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया था।

SFI से शुरू हुआ था 70 वर्षीय एमए बेबी का राजनीतिक करिअर

वहीं 70 वर्षीय एमए बेबी कई वर्षों से सीपीआई (एम) का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपना राजनीतिक करिअर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से शुरू किया और बाद में पार्टी की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) में शामिल हो गए। उन्होंने 1986 से 1998 तक राज्यसभा सांसद के रूप में कार्य किया है।

पिनाराई विजयन सहित 18 सदस्यीय पोलित ब्यूरो चयनित

पार्टी के एक आधिकारिक बयान के अनुसार नवनिर्वाचित केंद्रीय समिति की ओर से चयनित 18 सदस्यीय पोलित ब्यूरो इस प्रकार है – पिनाराई विजयन, एमए बेबी, बी.वी.राघवुलु, तपन सेन, नीलोत्पल बसु, ए विजयराघवन, मोहम्मद सलीम, अशोक धावले, राम चंद्र गुंबद, एमवी गोविंदन, जितेन चौधरी, के बालाकृष्णन, यू वासुकी (डब्ल्यू), अमरा राम, श्रीदीप भट्टाचार्य, विजू कृष्णन, मरियम धावले (डब्ल्यू), आर अरुण कुमार।

Exit mobile version