Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या, बेंगलुरु स्थित आवास पर खून से लथपथ मिला शव

Social Share

बेंगलुरु, 20 अप्रैल। कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या कर दी गई। रविवार को बेंगलुरु शहर के एचएसआर लेआउट स्थित आवास पर उनका खून से लथपथ शव मिला। पुलिस के अनुसार पूर्व डीजीपी की चाकू घोंपकर हत्या की गई है। शव पर घाव के निशान पाए गए हैं। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंट जॉन अस्पताल भेज दिया गया है।

पत्नी पल्लवी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी

अधिकारियों ने बताया कि ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर शव खून से लथपथ पड़ा मिला। पुलिस ने घटना के संबंध में प्रकाश की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है।

परिवार के करीबी पर हत्या का शक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिटायर्ड डीजीपी ने पहले भी अपने कुछ करीबी सहयोगियों से अपनी जान को खतरा होने की चिंता जताई थी। यही वजह है कि पुलिस को परिवार के किसी करीबी सदस्य पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल होने का संदेह है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बेटे की शिकायत के आधार पर FIR, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) विकास कुमार ने बताया, ‘आज दोपहर बाद करीब 4.30 बजे हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली। उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह घटना के खिलाफ शिकायत दे रहे हैं। उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मामला दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है। ऐसा लगता है कि वारदात में किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इतना खून बह गया कि मौत हो गई।’

बिहार के मूल निवासी थे ओम प्रकाश

गौरतलब है कि मूल रूप से चंपारण (बिहार) के रहने वाले 68 वर्षीय ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वह कर्नाटक होम गार्ड्स और फायर ब्रिगेड के महानिदेशक थे। उन्होंने 2015 से 2017 तक राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में भी काम किया था। उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी।

Exit mobile version