Site icon hindi.revoi.in

पूर्व जूनियर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी राजीव मिश्र घर में मृत पाए गए, हार्ट अटैक की आशंका

Social Share

वाराणसी, 23 जून। पूर्व जूनियर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी राजीव मिश्र वाराणसी स्थित अपने आवास में मृत पाए गए। गुरुवार रात शिवपुर थानान्तर्गत सरसौली (नारायणपुर वार्ड) स्थित आवास से बदबू आने पर उनकी मौत की जानकारी हुई। पुलिस के मुताबिक लाश पांच से छह दिन पुरानी लग रही है। हार्ट अटैक से मृत्यु की आशंका जता रही है।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सीआईटी के पद पर तैनात थे

मूलरूप हाजीपुर (बिहार) के लीलूडबैत गांव के रहने वाले 46 वर्षीय राजीव वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर चीफ इंस्पेक्टर ऑफ टिकट (सीआईटी) के पद पर तैनात थे। वह सरसौली स्थित आवास पर अकेले रहते थे। पत्नी व बच्चे लखनऊ में रहते हैं। घटना की सूचना पर परिवारीजन भी वाराणसी पहुंच गए। घरवालों के मुताबिक राजीव शराब के लती थे।

पड़ोसी किशन कुमार ने गुरुवार रात पुलिस को सूचना दी कि राजीव का घर पिछले तीन दिनों से बंद है। मकान से दुर्गंध आ रही है। शिवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मेनगेट व अन्य दरवाजे अंदर से बंद थे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी। देखा तो कमरे में राजीव मिश्र मृत पड़े थे। शव काफी सड़ चुका था। शुक्रवार देर शाम हरिश्चंद्र घाट पर राजीव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और उनके परिचित मौजूद रहे।

1997 के लंदन जूनियर विश्व कप में किया था शानदार प्रदर्शन

90 के दशक के उत्तरार्ध में देश की बेहतरीन हॉकी प्रतिभाओं में शुमार किए जाने वाले राजीव ने 1997 के जूनियर विश्व कप (लंदन) में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके बचपन के कोच प्रेमशंकर शुक्ल ने कहा कि राजीव का असमय निधन भारतीय हॉकी के लिए बड़ा झटका है। वह बेहतरीन कौशल के साथ एक असाधारण खिलाड़ी थे। शुक्ल ही उन्हें 13 साल की उम्र में कोलकाता से वाराणसी लाए थे।

परवान नहीं चढ़ सका था राजीव मिश्र का करिअर

नीदरलैंड्स में खेले गए 1998 विश्व कप में राजीव के घुटने में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका करिअर परवान नहीं चढ़ सका। उन्हें उस समय खेल की तत्कालीन शासी निकाय भारतीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) से इलाज और रिहैबिलिटेशन के लिए मदद नहीं मिली थी।

प्रेमशंकर शुक्ल ने कहा, ‘आईएचएफ ने राजीव का बिल्कुल भी समर्थन नहीं किया। उन्होंने कभी भी उसके चिकित्सा खर्च या किसी भी चीज का ख़्याल नहीं रखा। वह इसके बाद गुमनामी में चला गया। किसी ने उसकी परवाह नहीं की और इस प्रक्रिया में हमने एक उभरता हुआ सितारा खो दिया।’

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने जताया दुख

इस बीच हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने राजीव के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया। टिर्की ने ट्वीट किया, ‘प्रतिभाशाली पूर्व जूनियर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी राजीव मिश्रा के असामयिक निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। खेल के प्रति उनका जुनून और समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक था। उनके परिवार, दोस्तों और पूरे हॉकी समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।’

Exit mobile version