Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : हवाला गिरोह मामले में पूर्व मंत्री बाबू सिंह गिरफ्तार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जम्मू, 9 अप्रैल। जम्मू पुलिस ने हवाला गिरोह मामले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ ‘बाबू सिंह’ को कठुआ जिले से गिरफ्तार कर लिया। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा हवाला गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद बाबू सिंह 31 मार्च से ही फरार चल रहे थे। पुलिस ने छह अप्रैल को उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी की थी।

6 अप्रैल को उनके खिलाफ जारी की गई थी लुकआउट नोटिस

वर्ष 2002-2005 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)-कांग्रेस गठबंधन सरकार में मंत्री रहे और मौजूदा समय नेचर-मैनकाइंड फ्रेंडली ग्लोबल पार्टी नामक एक संगठन के अध्यक्ष बाबू सिंह को हाल ही में विध्वंसक गतिविधियों के लिए हवाला धन की बरामदगी से जुड़े एक मामले में प्रमुख आरोपित घोषित किया गया था।

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग निवासी मोहम्मद शरीफ शाह को गत 31 मार्च को जम्मू के गांधी नगर इलाके से हवाला धन के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि कठुआ के रहने वाले बाबू सिंह नामक एक व्यक्ति ने उसे यह काम सौंपा था।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने गत दो अप्रैल को कहा था कि इस मामले में एक राजनेता फरार हैं और जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा। पुलिस ने कठुआ के सिद्धांत शर्मा, जम्मू के एस. गुरदेव सिंह और मोहम्मद श्रीफ सरताज को भी इसी मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Exit mobile version