Site icon Revoi.in

झारखंड : चंपई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का किया एलान, बोले – कोई अच्छा दोस्त मिला तो उससे भी हाथ मिलाएंगे

Social Share

रांची, 21 अगस्त। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा में जाने को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों पर भी विराम लगा दिया, लेकिन गठबंधन के सभी विकल्प खुले होने की बात कही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह संघर्ष करेंगे और नई पार्टी खड़ी करेंगे। इस दौरान रास्ते में कोई दोस्त मिला तो वह उससे भी हाथ मिलाएंगे।

गौरतलब है कि मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के साथ ही चंपई सोरेन से सीएम पद से इस्तीफा ले लिया गया था। उनके इस्तीफे के कुछ दिनों बाद ही उनकी नाराजगी उभर कर सामने आई थी।

दिलचस्प तो यह रहा कि पिछले हफ्ते झारखंड के सियासी गलियारे में इस चर्चा ने जोर पकड़ा कि चंपई सोरेन भाजपा ज्वॉइन करने वाले हैं। यही नहीं, जब वह गत 18 अगस्त को दिल्ली पहुंचे तो मीडिया में यह दावा किया गया कि वह चार-पांच विधायकों संग एकाध दिन में भाजपा में शामिल हो जाएंगे। हालांकि दिल्ली में सोरेन ने कहा था कि वो निजी काम से बेटी के घर गए थे। पोते का चश्मा टूट गया था। वह बनवाने के लिए गए थे।

X पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट में अपना दर्द बयां किया था

इसी क्रम में चंपई सोरेन ने X पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट में अपना दर्द बयां किया था कि किस प्रकार हालिया महीनों में उनकी अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में उनका घोर अपमान किया गया। साथ ही सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी थी।

चंपई सोरेन की JMM के खिलाफ खुली बगावत, बोले – ‘सीएम पद से हटाकर मेरा अपमान किया’

खैर, दिल्ली से लौटने के बाद चंपई सोरेन ने कहा, ‘मैंने तीन विकल्प बताए थे – रिटायरमेंट, नया संगठन या कोई दोस्त। मैं रिटायर नहीं होऊंगा, मैं एक पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा और यदि रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा।’

‘नई पार्टी बनाने में क्या समस्या है, एक हफ्ते के अंदर बन जाएगी

यह पूछे जाने पर कि विधानसभा चुनाव से पहले उनके पास नई पार्टी बनाने और उसे खड़ा करने के लिए ज्यादा वक़्त नहीं है तो इसके जवाब में पूर्व सीएम ने कहा, ‘यह आपकी समस्या नहीं है। जब हमारे साथ 30-40 हजार कार्यकर्ता आ सकते हैं तो नई पार्टी बनाने में क्या समस्या है। नई पार्टी एक हफ्ते के अंदर बन जाएगी। हमने तो कह ही दिया है कि नया अध्याय शुरू करेंगे। जनता ने कह दिया है कि आप आगे बढ़ो।’