Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को आधिकारिक बंगला खाली करने की दी गई नोटिस

Social Share

श्रीनगर, 21 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर में अपना आधिकारिक बंगला खाली करने की नोटिस दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुफ्ती को एक वैकल्पिक बंगला ऑफर किया गया है।

महबूबा मुफ्ती का आधिकारिक बंगला श्रीनगर के उच्च सुरक्षा वाले गुप्कर इलाके में स्थित है। आदेश पर टिप्पणी करते हुए मुफ्ती ने कहा, ‘फेयर व्यू से बेदखल करने की नोटिस मुझे कुछ दिन पहले दी गई थी। यह आश्चर्य की बात नहीं है और अपेक्षित लाइनों के साथ है।’

महबूबा बोलीं – बंगला खाली कराने के लिए प्रशासन द्वारा बताए गए आधार सही नहीं

पीडीपी चीफ ने कहा कि हालांकि नोटिस में उल्लेख किया गया है कि बंगला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह स्थान मेरे पिता को दिसम्बर, 2005 में आवंटित किया गया था, जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। इसलिए प्रशासन द्वारा बताए गए आधार सही नहीं हैं।’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अदालत में नोटिस को चुनौती देंगी, उन्होंने कहा कि वह अपनी कानूनी टीम से सलाह लेंगी। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कोई जगह नहीं है, जहां मैं रह सकूं। इसलिए मुझे निर्णय लेने से पहले अपनी कानूनी टीम से परामर्श करना होगा।’

Exit mobile version