Site icon hindi.revoi.in

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार बने यूपी चयन समिति के चेयरमैन

Social Share

कानपुर, 24 अक्टूबर। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) सीनियर मेन्स सलेक्शन कमेटी का नया चेयरमैन बनाया गया है। बुधवार को कमला क्लब में हुयी यूपीसीए की 19वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में चयन समितियों में फेरबदल का फैसला लिया गया। प्रवीण कुमार को सीनियर मेन्स सलेक्शन कमेटी का और प्रशांत गुप्ता को जूनियर चयन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। बीसीसीआई में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व राजीव शुक्ला करते रहेंगे। मीडिया कमेटी के चेयरमैन के रूप में डॉ. संजय कपूर को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अपने उन पूर्व रणजी क्रिकेटरों के लिए भी गंभीर नजर आए जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है। उन्होंने एजीएम के बाद कहा कि जल्दी ही ऐसे क्रिकेटरों के लिए हम कुछ व्यवस्था करेंगे। एजीएम खत्म होने के बाद यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रीनपार्क में एडवांस ड्रेनेज सिस्टम डवलप करने के अलावा स्टेडियम की दर्शक क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा।

यूपीसीए की कमेटियां

सीनियर पुरुष चयन समिति

प्रवीण कुमार (चेयरमैन), आशीष विस्टन जैदी, आरिश आलम, मृत्युंजय त्रिपाठी, शिवाधर बाजपेयी।
जूनियर पुरुष चयन समिति
प्रशांत गुप्ता(चेयरमैन), कपिल पाण्डेय, सुरेंद्र चौहान, ब्रजेंद्र कुमार, नासिर अली।
सीनियर महिला क्रिकेट समिति
अपराजिता बंसल(चेयरमैन), कश्मीरा जैन, क्षमता श्रीवास्तव, शिखा झिंगरन।
जूनियर महिला चयन कमेटी
प्रियंका शैली(चेयरमैन), पूर्णिमा रिचर्ड्स, नीतू अग्रवाल, इति चतुर्वेदी, शाबिया आफताब।
क्रिकेट डवलेपमेंट कमेटी
राकेश मिश्रा (चेयरमैन), रियासल अली, सचिन आनंद, उबैद कमाल, विकास कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रशांत गुप्ता, अपराजिता बंसल, हेमलता काला।
वुमेन क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी
इशरत महमूद खान (चेयरमैन), वर्षा रापेल, नीतू डेविड।
डिस्ट्रिक शिकायत निवारण कमेटी
प्रदीप गुप्ता (चेयरमैन), जीएन तिवारी, मो. फहीम।
डिस्पिलिनेरी कमेटी
बीडी शुक्ला (चेयरमैन), डॉ. मनीष चौहान, उमर हसन, आरबी अग्रवाल।
मीडिया कमेटी
डॉ. संजय कपूर (चेयरमैन), मो. फहीम, अहमद अली खान तालिब, सुनील जोशान, फसाहत अली।
मार्केटिंग कमेटी
नवनीत सहगल (चेयरमैन), सिद्धार्थ प्रसाद, संजय अग्रवाल, अंशुल मित्तल, बसंत सिंह बाघेल, मो. कासिफ, राकेश गोयल।
जीएसएस क्रिकेट एकेडमी कमेटी
अजीज खान (चेयरमैन), रियासत अली, दीपक शर्मा, लक्ष्यराज त्यागी।
ग्राउंड एंड पिच कमेटी
कमल चावला (चेयरमैन), रियासल अली, सैफ उदैन, शिवम त्रिपाठी।
इंटरनेशनल मैच आयोजन समिति
राजीव शुक्ला (चेयरमैन), डॉ. निधिपति सिंघानिया (को-चेयरमैन), डॉ. संजय कपूर, माधवपत सिंघानिया, गोपाल शर्मा, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्रेम मनोहर गुप्ता, सिद्धार्थ प्रसाद, सचिन आनंद, अजय सराउगी, प्रदीप कुमार गुप्ता, अबद हसन खान, एसजी खान, मो. कासिफ, मो. फहीम, लतीफुर रहमान।
यूपीसीए एडवाइजरी कमेटी
गुलाम मोइनुद्दीन (चेयरमैन), प्रदीप कुमार गुप्ता, असद अहमद।
गाजियाबाद स्टेडियम कमेटी
रियासत अली (चेयरमैन), राकेश मिश्रा, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव।
वाराणसी स्टेडियम कमेटी
राजीव शुक्ला(चेयरमैन), युद्धवीर सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, प्रेम मनोहर गुप्ता, जावेद अख्तर, अंकित चटर्जी।
सीनियर टूर्नामेंट कमेटी
सीता राम सक्सेना (चेयरमैन), नितिन गुप्ता, सचिन आनंद, सिद्धार्थ सिंह, सक्षम मिक्षा।
टूर, फिक्सचर एंड टैक्निकल कमेटी
सीए जावेद(चेयरमैन), शशिकांत खाण्डेकर, रिजवान शमसाद, रीता डे।
डिफ्रेंटली एबल्ड कमेटी
अतुल श्रीवास्तव(चेयरमैन), अमित शर्मा, हारून राशिद।
क्रिकेट टैलेंंट कमेटी
रिजवान शमसाद(चेयरमैन), सत्येंद्र यादव, अनिल माथुर, सर्वेश भटनागर, उबैद कमाल, राहुल सिंह।
अंपायर कमेटी
मनोज पुंडीर(चेयरमैन), अनुराग राठौर, विजय शर्मा, अखिलेश त्रिपाठी।
क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी
गोपाल शर्मा(चेयरमैन), असलम अली, रंजीत यादव।

Exit mobile version