Site icon hindi.revoi.in

पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने की आत्महत्या, बेंगलुरु में निजी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से लगा दी छलांग

Social Share

बेंगलुरु, 20 जून। पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन की गुरुवार को एक निजी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद दुखद घटना में मौत हो गई। करीबी लोगों के अनुसार, 52 वर्षीय जॉनसन को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

शराब की लत के कारण अवसादग्रस्त थे जॉनसन

कोथनूर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जॉनसन ने हेनूर में अपने घर की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। कोथनूर पुलिस स्टेशन में एक यूडीआर (अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट) दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शामपुरा मेन रोड स्थित अंबेडकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि वह शराब की लत के कारण भी अवसादग्रस्त थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।

बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए वर्ष 1996 में दो टेस्ट खेले थे

वर्ष 1996 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले डेविड जॉनसन तेज गेंदबाजी करते थे, लेकिन उनका करिअर लंबा नहीं चला। उसी वर्ष अक्टूबर उन्होंने पहला टेस्ट मैच खेला और दिसम्बर में दूसरा टेस्ट मैच खेला था, जो उनके करिअर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। दो टेस्ट मैचों में वे 3 विकेट ही निकाल पाए थे।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कई वर्षों तक कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया

हालांकि जॉनसन ने कर्नाटक के लिए 39 फर्स्ट क्लास मैच और 33 लिस्ट ए मैच खेले थे। 1992 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2002 तक वह एक्टिव रहे। फिटनेस और फॉर्म के कारण उनको लंबे समय तक भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।

अनिल कुंबले ने कहा – बहुत जल्दी चले गए ‘बेनी’

डेविड जॉनसन के निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि संदेशों की बाढ़ सी आ गई। जॉनसन के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। बहुत जल्दी चले गए ‘बेनी’!”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने डेविड जॉनसन के निधन पर एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, ‘डेविड जॉनसन के निधन से दुखी हूं। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करें।’

Exit mobile version