Site icon hindi.revoi.in

साजिश का खुलासा : कोठी और 4.5 करोड़ की डील में पूर्व आईआईएस अधिकारी ने अधिवक्ता पत्नी को मार डाला

Social Share

नोएडा, 12 सितम्बर। नोएडा के सेक्टर-30 में रहने वाली दिल्ली उच्च न्यायालय की एक महिला अधिवक्ता की रविवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिसिया पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि 1986 बैच के भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) अधिकारी नितिन नाथ सिन्हा सेक्टर-30 स्थित कोठी को बेचना चाह रहे थे, जिसका पत्नी रेणु सिन्हा विरोध कर रही थीं। इस विवाद की वजह से उन्होंने पत्नी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय सिन्हा ने भारतीय सूचना सेवा में 12 वर्षों की नौकरी के बाद 1998 में भारतीय सूचना सेवा के सहायक निदेशक के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। बताया जा रहा है कि एक अमेरिकी कम्पनी में भी काम कर चुके नितिन सिन्हा ने कोठी को 4.5 करोड़ रुपये में बेच दिया था और 55 लाख रुपये अग्रिम धनराशि भी ले ली थी।

पत्नी की हत्या के बाद आरोपित पति घर में ही छुपा बैठा था

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेणु सिन्हा का शव घर के बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिला था। सर्वाधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपित ने स्वयं को लगभग 12 घंटे तक घर के एक स्टोररूम के अंदर छिपा रखा था। पुलिस टीमें और डॉग स्क्वायड उसे ढूंढने की कोशिश में इधर-उधर भागते रहे। अधिकारियों ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद भी आरोपित ने प्रॉपर्टी डीलर को बुलाकर बेचने के लिए मकान दिखाया था। शाम को मृतका के भाई की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया।

सिन्हा दम्पति का इकलौता बेटा अमेरिका में रहता है

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई थीं। डीसीपी ने बताया कि रेणु सिन्हा सेक्टर-30 के डी-ब्लॉक स्थित कोठी में पति नितिन नाथ सिन्हा के साथ रहती थीं। उनका बेटा अमेरिका में नौकरी कर रहा है और साल में एक से दो बार ही नोएडा आता है।

अनहोनी की आशंका में भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस

पुलिस के मुताबिक रेणु के भाई ने रविवार को कई बार बहन को फोन किया। कॉल रिसीव नहीं होने पर वह अपने साथी संग रेणु के घर पहुंचा। घर में ताला लगा हुआ था और लाइट जल रही थी। अनहोनी की आशंका में भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद जब घर का ताला तोड़ा गया तो रेणु का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था।

चंदर ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया तकिया भी बरामद किया गया है। प्रॉपर्टी बेचने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपित ने पत्नी को धक्का दे दिया तथा तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। शव को बाथरूम में रखकर आरोपित घर की दूसरी मंजिल पर स्थित ‘स्टोर रूम’ मे छुप गया था। इसी बीच उसने एक प्रॉपर्टी डीलर को बुलाकर मकान बेचने के लिए भी दिखाया था। आरोपित ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था। जब पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली, तो वह पुलिस को अपने घर पर ही मिला।

Exit mobile version