जयपुर, 22 दिसंबर। राजस्थान के जयपुर में 20 दिसंबर को भीषण सड़क हादसा देखने को मिला था। दरअसल यहां टैंकर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया था। देखते ही देखते आग करीब एक किलोमीटर के इलाके तक फैल गई। इस हादसे की चपेट में 40 वाहन आ गए और पूरे इलाके में आग फैल गया। इस दौरान जोरदार धमाके भी हुए। इस हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि इस हादसे में मरने वालों में एक शख्स पूर्व आईएएस करणी सिंह राठौड़ भी थे। बता दें कि उनकी बेटियों के डीएनए सैंपल के जरिए यह पुष्टि की गई कि मरने वाले शख्स पूर्व आईएएस अधिकारी थे।
जयपुर हादसे की चपेट में आई पूर्व आईएएस की कार
बता दें कि शुक्रवार को हुए इस हादसे में उनकी कार में आग लग गई थी। जानकारी के मुताबिक वह भांकरोटा कृषि फार्म से सुबह शहर लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ और उनकी कार में आग लग गई। इस हादसे में जलने से उनकी मौत हो गई। बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी करणी सिंह राठौड़ चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के लूणासर गांव के रहने वाले थे। राजस्थान प्रशासनिक सेवा से प्रदोन्नत होकर वह आईएएस बने थे। बता दें कि वह श्रीगंगानगर और अजमेर के कलेक्टर भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह अजमेर डिस्कॉम के एमडी और जयपुर नगर परिषद के आयुक्त भी रहे हैं।
बेटियों के डीएनए सैंपल से हुई पुष्टि
जानकारी के मुताबिक पूर्व आईएएस अधिकारी फिलहाल जयपुर में रह रहे थे। वहीं भांकरोटा में उनका फार्म हाउस है। शुक्रवार की सुबह वह भांकरोटा फार्म हाउस से जयपुर लौट रहे थे। इस दौरान हादसे की चपेट में उनकी भी कार आ गई। इस घटना के बाद से उनका फोन बंद था। घर वालों ने और पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने लास्ट लोकेशन के जरिए पता किया तो उनकी लास्ट लोकेशन घटनास्थल पर मिली और फोन बंद था। बाद में घटनास्थल पर जली वाहन के चेचिस नंबर के आधार पर मिलान किया गया तो इस बात की पुष्टि हुई की कार करणी सिंह की थी। इसके बाद बेटियों के डीएनए सैंपल से जांच कराने पर इस बात की पुष्टि हो गई कि मृत शरीर पूर्व आईएएस करणी सिंह राठौड़ का है।