नई दिल्ली, 17 नवम्बर। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। शास्त्री ने पूछा है कि राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ को लगातार अंतराल में इतना ब्रेक क्यों दिया जा रहा है?
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही टी-20 और वनडे सीरीज के दौरान राहुल द्रविड़ अपने कोचिंग स्टाफ के साथ छुट्टी पर हैं। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब राहुल द्रविड़ और उनका सपोर्ट स्टाफ टीम के साथ नहीं है। इससे पहले जिम्बाब्वे दौरा और पिछले माह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वह छुट्टी पर थे।
इतनी छुट्टियों से कोच-प्लेयर के बीच रिश्ता नहीं पनप पाएगा
शास्त्री को लगता है कि राहुल द्रविड़ की इन छुट्टियों से कोच-प्लेयर के बीच वह रिश्ता नहीं पनप पाएगा, जो टीम की बेहतरी के लिए जरूरी है। शास्त्री का मानना है कि आईपीएल के दौरान मिलने वाला 2-3 महीने का ब्रेक आराम के लिए पर्याप्त है।
बतौर कोच, आईपीएल के दो-तीन माह आराम के लिए यह काफी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 इंटरनेशनल से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शास्त्री ने कहा, ‘मैं इतने ब्रेक्स पर विश्वास नहीं रखता क्योंकि मैं अपनी टीम और अपने खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक की क्या जरूरत है? आपको आईपीएल के दो-तीन महीने मिल जाते हैं। बतौर कोच आराम के लिए यह काफी है।’
टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण निभा रहे द्रविड़ की जिम्मेदारी
भारत के न्यूजीलैंड दौरे में तीन टी-20 और तीन वनडे मैच शामिल हैं, जिसके बाद टीम 4 दिसम्बर से बांग्लादेश का दौरा करेगी। द्रविड़ बांग्लादेश दौरे से दोबारा टीम के साथ जुड़ेंगे। फिलहाल उनकी जिम्मेदारी एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण निभा रहे हैं। बैटिंग कोच विक्रम राठौर की जगह हृषिकेश कानिटकर भारतीय खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के गुर बताएंगे तो बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे का काम साईराज बहुतुले संभालेंगे।