नई दिल्ली, 1 फरवरी। देश के लगभग सभी क्षेत्रों से केंद्रीय बजट 2022 को लेकर जहां कमोबेश सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसे मध्यम वर्ग और किसान विरोधी बता रही है। इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदा सरकार के इस बजट को पूंजीवादी करार देते हुए कहा है कि इसे लोग खाजिर कर देंगे।
वित्त मंत्री को यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि इस देश में गरीब लोग हैं
चिदंबरम ने कहा, “आज का बजट भाषण किसी वित्त मंत्री द्वारा पढ़ा गया अब तक का सबसे पूंजीवादी भाषण था। ‘गरीब’ शब्द पैरा 6 में केवल दो बार आया और हम वित्त मंत्री को यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद देते हैं कि इस देश में गरीब लोग हैं। लोग इस पूंजीवादी बजट को खारिज कर देंगे।”
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @PChidambaram_IN & Shri @rssurjewala at the AICC HQ.#LollipopBudget https://t.co/LRo5GVeVtk
— Congress (@INCIndia) February 1, 2022
भारत के लोगों का मजाक उड़ा रहा यह बजट
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं चकित, स्तब्ध था कि वित्त मंत्री अगले 25 वर्षों के लिए एक योजना की रूपरेखा तैयार कर रही थीं। सरकार को लगता है कि वर्तमान को ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है और जनता को ‘अमृत काल’ के उदय होने तक धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करने के लिए कहा जा सकता है। यह भारत के लोगों का मजाक उड़ा रहा है।”
देश के बहुत अमीर लोगों के इशारे पर क्रिप्टो करेंसी पर फैसला
क्रिप्टो करेंसी पर चिदंबरम ने कहा कि यह जाहिर तौर पर देश के बहुत अमीर लोगों के इशारे पर है। आरबीआई की बजाय वित्त मंत्री ने वस्तुतः घोषणा की है कि क्रिप्टोकरेंसी आज से कानूनी है। अब यह सब भारत के 99.99% लोगों के लिए फायदेमंद नहीं है।
दूसरी तरफ बजट के बाद अपनी प्रेस वार्ता में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सेंट्रल बैंक एक डिजिटल मुद्रा जारी करेगा, अभी के लिए क्रिप्टो और क्रिप्टो संपत्ति क्या हैं, इस पर कोई चर्चा नहीं होगी। हितधारकों के साथ विचार-विमर्श चल रहा है। डिजिटल संपत्ति का विवरण परामर्श के बाद आएगा।