Site icon
hindi.revoi.in

पूर्व अंग्रेज गेंदबाज मोंटी पनेसर बोले – स्पिनरों को मदद मिली तो 5-0 से टेस्ट सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया

Social Share
Facebook
X
Linkedin
Instagram
Telegram
Whatsapp

नई दिल्ली, 22 मई। इंग्लैंड के पूर्व वामहस्त स्पिनर मधुसूदन सिहं ‘मोंटी’ पनेसर का मानना है कि यदि आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान अपेक्षाकृत गर्म मौसम में घरेलू पिचें स्पिनरों की मददगार साबित हुईं तो फिर भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड का 5-0 से सफाया कर सकती है।
गौरतलब है कि विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को अगले माह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल (18 से 22 जून) और फिर चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

भारतीय टीम इस वर्ष की शुरुआत में अपने घरेलू मैदानों पर अक्षर पटेल और आर. अश्विन सरीखे स्पिनरों की मदद से चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती थी। विराट ब्रिगेड अपने उसी फॉर्म को जारी रखते हुए इंग्लिश धरती पर 14 वर्षों बाद टेस्ट सीरीज जीत का सूख खत्म करना चाहेगा। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2007 के बाद से इंग्लैंड में भारतीय टीम कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।

इस बीच इंग्लैंड की ओर से 2006 से 2013 के बीच 50 टेस्ट मैचों में 167 विकेट लेने वाले मोंटी पनेसर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘भारतीय स्पिनरों को इंग्लिश पिच से मदद मिली तो वे अंग्रेज बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं। चूंकि अगस्त में इंग्लैंड में गर्मी पड़ती है, ऐसे में भारतीय स्पिनर खतरनाक हो सकते हैं।’

39 वर्षीय पनेसर ने कहा कि भारतीय टीम अच्छे दौर से गुजर रही है। इंग्लैंड में अगस्त में जब मौसम गर्म होगा तो भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ खेल सकती है। कोहली के नेतृत्व वाली टीम में इंग्लैंड को 5-0 से हराने की क्षमता है।

ज्ञातव्य है कि टीम इंडिया के पास आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मारक गेंदबाजी की थी। इसके अलावा अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो युवा गेंदबाज भी हैं।
भारत के तेज गेंदबाज भी काफी असरदार साबित होंगे

पनेसर भारत के तेज गेंदबाजों से भी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कम अनुभव वाले बल्लेबाजी क्रम के सामने भारतीय तेज गेंदबाज काफी असरदार होंगे। ज्ञातव्य है कि टीम इंडिया छह तेज गेंदबाजों के साथ इंग्लैंड जा रही है। टीम में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मो.सिराज, मो.शमी, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को जगह दी गई है।

Exit mobile version