संभल, 24 मई। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं पर भड़ास निकालते हुए दावा किया है कि प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी की फिर सरकार बनने जा रही है और पूरा देश इस समय नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।
4 जून के बाद ऐसे खुशी मनाएंगे विपक्षी नेता
अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानबाजियों के चलते इसी वर्ष 10 फरवरी को कांग्रेस से छह वर्षों के लिए निष्कासित किए जा चुके 59 वर्षीय प्रमोद कृष्णम ने यहां पत्रकारों से बताया कि चार जून के बाद क्या होने जा रहा है और उस दिन विपक्ष के नेता किस बात पर खुशी मनाने वाले हैं। कृष्णम ने कहा कि चार जून के बाद कांग्रेस के सभी नेता कहेंगे कि देखो, हमने भाजपा को चार सौ पार नहीं होने दिया है। भाजपा को हम लोगों ने 325 पर रोक दिया है। भाजपा की सीट चार सौ भी नहीं आई है।
भारत को तोड़ने वालों की सरकार न बनी है न बनेगी
वर्ष 2014 में संभल और 2019 में लखनऊ से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके आचार्य कृष्णम ने कहा इस समय देश में चुनाव का मुद्दा सनातन, राम मंदिर, गरीबी, भारत को विश्व गुरु बनाने का है। सब बड़ी गलतफहमी में हैं। देश की जनता देश को अखंड बनाने वालों की सरकार बनाने जा रही है। भारत को तोड़ने वालों की सरकार न बनी है न बनेगी। भारत की जनता उनकी सरकार नहीं बनाएगी। देश की जनता उनकी सरकार बनाने जा रही है, जो पीओके को भारत में लाएंगे।
राहुल गांधी पर हमला करते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। साथ ही यह भी कहा कि यदि उन लोगों (इंडिया गठबंधन) को मौका मिलता है तो शरद पवार, अखिलेश यादव, लालू, ममता या अखिलेश में से किसी को राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। राहुल का वश चले तो अपने किसी नौकर को प्रधानमंत्री बनाएंगे।
कूड़ेदान का अच्छा अनुभव है राहुल गांधी के पास
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को कूड़ेदान का बहुत अनुभव है। तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह का एक आर्डिनेंस उन्होंने कूड़ेदान में फेंक दिया था। उन्होंने 13-14 साल में पूरी कांग्रेस को कूड़ेदान का हिस्सा बना दिया। जो-जो बड़े नेता थे, उनका इलाज कर दिया और कूड़ेदान में फेंक दिया। इंदिरा जी, राजीव जी, सोनिया गांधी के साथ के नेता आज साइड लगा दिए गए हैं। उनका वश चले तो देश को कूड़ेदान में फेंक दें। वह सनातन और हिन्दू को कूड़ेदान में फेंकना चाहते हैं। फिलहाल उन्होंने कांग्रेस को कूड़ेदान में फेंक दिया है।