Site icon hindi.revoi.in

एग्जिट पोल पर बोले पूर्व सीएम चंपई सोरेन – ‘झारखंड में बदलाव सुनिश्चित है’

Social Share

सरायकेला-खरसावां, 20 नवम्बर। झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले बुधवार की शाम राजनीतिक पंडितों ने अपने-अपने अनुमान का रिजल्ट यानी एग्जिट पोल जारी किया। कुछ एजेंसियों के आंकड़े कह रहे हैं कि राज्य में भाजपा की अगुआई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सत्ता में वापसी करेगा वहीं कुछ अन्य ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए व विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के बीच कड़ी टक्कर दिखाई है। इस बीच सरायकेला खरसावां क्षेत्र में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एग्जिट पोल के बाद दावा किया कि इस बार राज्य में बदलाव जरूर आएगा।

चुनाव पूर्व झामुमो छो़ड़ भाजपा ज्वॉइन करने वाले चंपई सोरेन ने कहा, ‘एग्जिट पोल अपना काम कर रहे हैं। हमने एक-एक क्षेत्र में भ्रमण किया है। संथाल परगना के हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है… जिस तरह से वहां घुसपैठ बढ़ रही है, आदिवासियों की आबादी घट रही है, किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा था। यह बहुत गंभीर मामला है। इसलिए वहां बदलाव निश्चित है।’

इस बार भाजपा, एनडीए की सरकार – अमर कुमार बाउरी

वहीं बोकारो में झारखंड विधानसभा में विपक्ष नेता और चंदनकियारी सीट से भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी ने कहा, ‘लोग पिछले दो वर्षों से बदलाव के मूड में थे, यहां इस बार भाजपा, एनडीए की सरकार बनेगी। इस भ्रष्ट सरकार का जाना तय है। हमने पहले भी कहा है कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो भाजपा विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिसे भी मौका मिलेगा, वह नेता झारखंड को आगे ले जाएगा।’

सीता सोरेन बोलीं – झामुमो सरकार ने युवाओं व महिलाओं को दिया धोखा

जामताड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा, “मैं भाजपा को समर्थन देने के लिए जनता का आभार व्यक्त करती हूं। झामुमो सरकार ने पिछले पांच वर्षों में युवाओं और महिलाओं को धोखा दिया है। इस चुनाव में झारखंड की महिलाओं ने बदलाव लाने का फैसला किया है। ‘रोटी, बेटी और माटी’ के लिए सभी आगे आए… 23 तारीख को हम बदलाव देखेंगे।”

चौंकाने वाले होंगे नतीजे – मनोज पांडे

उधर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने एग्जिट पोल पर कहा, ‘एग्जिट पोल तो एग्जिट पोल ही होते हैं, लेकिन जो वास्तविक नतीजे आने वाले हैं, वे चौंकाने वाले होंगे। हम 55+ सीटें जीतेंगे। लोगों का उत्साह देखिए, वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी देखिए। आपके (भाजपा) पास कोई मुद्दा नहीं था, लेकिन हम लोगों के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रहे थे।’

मंत्री हफीजुल हसन का भाजपा पर हमला

झारखंड सरकार के मंत्री ने और जेएमएम नेता हफीजुल हसन ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, “बीजेपी कहती है कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं जबकि यहां कोई बांग्लादेशी नहीं है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपके पास केंद्रीय एजेंसियां ​​हैं तो आप क्या कर रहे थे? पहले वे ‘पाकिस्तान, पाकिस्तान’ कहते थे और अब वे ‘बांग्लादेशी, बांग्लादेशी’ कह रहे हैं।”

हेमंत निश्चित रूप से फिर मुख्यमंत्री बनेंगे – सुबोध कांत सहाय

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा, “जिन क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान हुआ, वहां जेएमएम-इंडिया गठबंधन ने हमेशा भारी जीत दर्ज की है और भाजपा को कभी एक भी सीट नहीं मिली। जेएमएम की सीटें बढ़ेंगी, घटेंगी नहीं। भाजपा अपने प्रचार अभियान के दौरान एक भी मुद्दा नहीं उठा सकी, जिसके आधार पर वह बदलाव लाने का दावा कर सके… हेमंत (सोरेन) निश्चित रूप से फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।”

एक अन्य कांग्रेस नेता प्रणव झा ने भी कहा, ‘यह I.N.D.I.A. के पक्ष में स्पष्ट जनादेश है। महागठबंधन चुनावों में भारी जीत दर्ज करने जा रहा है। हम पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं, मतदाताओं में काफी उत्साह है। यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है, कोई मुकाबला नहीं है।’

Exit mobile version