Site icon hindi.revoi.in

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चन्नी ने स्वर्ण मंदिर में अरदास की

Social Share

अमृतसर, 15 अप्रैल। पंजाब के जालंधर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किये जाने के एक दिन बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्वर्ण मंदिर में अरदास की। इस मौके पर चन्नी के साथ पार्टी के विधायक परगट सिंह और अन्य नेता मौजूद थे । मीडिया से बातचीत में चन्नी ने कहा कि वह ‘सुदामा’ के तौर पर जालंधर जा रहे हैं ।

उन्होंने दोआबा क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वह उनका ध्यान ‘भगवान कृष्ण’ की तरह रखें । उन्होंने कहा कि वह यहां ‘रब’ (ईश्वर) से यह आशीष लेने आये हैं कि वह उन्हें लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की ताकत दें।

एक सवाल के जवाब में चन्नी ने कहा कि उन्होंने चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा की है, और इलाके में ‘अप्रत्याशित’ विकास के काम किये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चमकौर साहिब को अतीत में पिछड़ा इलाका माना जाता था। लेकिन उस इलाके में बड़े पैमाने पर विकास के कार्य हुये हैं ।’’

उन्होंने प्रदेश की भगवंत मान सरकार पर हमला बोलते हुये कहा, ‘‘आज पंजाब के अस्तित्व की लड़ाई हो रही है ।’’ चन्नी ने मान पर केंद्र (सरकार) के साथ मिलीभगत करने और राज्य के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘मान ने उन लोगों का समर्थन किया जिन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ बल का इस्तेमाल किया ।

अब उन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है।’’ चन्नी चमकौर साहिब से तीन बार के विधायक हैं । उन्होंने इस सीट पर 2007, 2012 और 2017 में जीत दर्ज की थी । हालांकि, 2022 में उन्हें चमकौर साहिब और भदौर से विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था । पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिये एक जून को मतदान होगा ।

Exit mobile version