Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अस्वस्थ, कांग्रेस नेता का गुरुग्राम मेदांता में चल रहा इलाज

Social Share

नई दिल्ली, 9 जून। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ अस्वस्थ हो गए हैं। बुखार से पीड़ित कमलनाथ को बुधवार की सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है।

गौरतलब है कि इसी वर्ष फरवरी महीने में इंदौर के अस्पताल में जब कमलनाथ पहुंचे थे। वहां कई नेताओं के साथ लिफ्ट में चढ़ते वक्त अचानक लिफ्ट 10 फीट तक नीचे गिर गई थी। हालांकि तब किसी भी नेता को चोट नहीं पहुंची थी।

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष 74 वर्षीय वर्षीय कमलनाथ लगातार राजनीति में एक्टिव हैं और कोरोना काल में मध्य प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारों पर तमाम मसलों पर गाहे बगाहे हमला बोलते रहते हैं। बीते माह कोरोना के नए वैरियंट को ‘इंडियन वैरियंट’ बताने के बाद उनके खिलाफ खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

केंद्र में कई मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके कमलनाथ साल 2018 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन कांग्रेस में बगावत के बाद एक वर्ष के भीतर ही कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। उसके बाद भाजपा सरकार की राज्य में फिर वापसी हुई।

Exit mobile version