Site icon Revoi.in

टाटा आईपीएल : चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा भी चोट के चलते बाहर

Social Share

मुंबई, 11 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में निराशाजनक प्रदर्शन के बीच प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़े गत चैंपियन सुपर किंग्स (सीएसके) को बड़ा आघात लगा, जब बीच सत्र में कप्तानी छोड़ने वाले हरफनमौला रवींद्र जडेजा चोट के चलते अब स्पर्धा से ही बाहर हो गए हैं।

गौरतलब है कि चेन्नई की टीम में पहले ही कई बदलाव हो चुके हैं। यहां तक कि पेसर दीपक चाहर भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब जडेजा का भी चोटिल होकर बाहर जाना सीएसके के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोट खा गए थे जडेजा

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रॉयल चैलेजंर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उनके शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट लग गई थी। इस मैच में CSK को हार मिली थी। बताया जा रहा है कि इसी चोट के चलते वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी प्लेइंग इलेवन में नहीं थे। हालांकि उस मैच को चेन्नई ने बड़े ही दमदार अंदाज में जीता था।

मौजूदा सत्र में निराशाजनक रहा है जडेजा का प्रदर्शन

जहां तक जडेजा का सवाल है तो वह इस सत्र का प्रदर्शन वह भूलना ही चाहेंगे। अब तक 10 मैचों में उन्होंने केवल 116 रन बनाए और महज पांच विकेट ले सके। समझा जाता है कि जडेजा को अब कुछ आराम की जरूरत होगी और उसके बाद वह अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में वापसी करेंगे।

सीएसके की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें नगण्य

गौरतलब है कि सीएसके के 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक हैं और प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी उम्मीदें नगण्य हैं। अंक तालिका में नौवें स्थान पर काबिज धोनी एंड कम्पनी ऐसी स्थिति में है कि बचे तीनों मैचों में अनिवार्य जीत के बावजूद वह अन्य टीमों के परिणामों पर आश्रित है। दूसरे शब्दों में कहें तो अब एक पराजय स्पर्धा से उसकी विदाई पर अंतिम मुहर लगा देगी।