लखनऊ, 29 नवम्बर। पूर्व चैम्पियन किदांबी श्रीकांत और गत चैम्पियन त्रीसा जॉली व गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने शनिवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: पुरुष एकल और महिला युगल फाइनल में जगह बना ली।
Defending champions Treesa Jolly & Gayatri Gopichand Pullela, alongside 2016 title‑holder Kidambi Srikanth, surge into the final day !#SyedModiIndiaInternational2025 pic.twitter.com/LV6AsqpCWs
— BAI Media (@BAI_Media) November 29, 2025
श्रीकांत ने हमवतन मिथुन मंजूनाथन को कड़े संघर्ष में शिकस्त दी
वर्ष 2016 में यह खिताब जीत चुके पूर्व विश्व नंबर एक 32 वर्षीय श्रीकांत ने बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट नंबर दो पर 59 मिनट तक खिंचे कड़े सेमीफाइनल में हमवतन व 2023 के राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथन को 21-15, 19-21, 21-13 से हराया।
किदांबी की हांगकांग के जेसन गुनावन से होगी मुलाकात
विश्व चैम्पियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता व यहां पांचवीं सीड लेकर उतरे श्रीकांत अब फाइनल में हांगकांग के जेसन गुनावन से मुकाबला करेंगे। विश्व नंबर 59 गुनावन ने कोर्ट नंबर एक पर खेले गए दिन के अंतिम मुकाबले में जापान के मिनोरु कोगा के खिलाफ 12-21, 21-8, 11-0 से बढ़त ले रखी थी, तभी कोगा ने चोट के चलते कोर्ट छोड़ दिया।
गायत्री व त्रीसा ने मलेशियाई टीम को सीधे गेमों में हराया
विश्व नंबर 38 श्रीकांत की जीत से पहले त्रीसा व गायत्री की विश्व नंबर 14 जोड़ी ने विश्व नंबर 33 ओंग शिन यी व कारमेन टिंग की मलेशिया जोड़ी को सीधे गेमों में 21-11, 21-15 ये हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
Defending champions Jolly/Pullela 🇮🇳 go up against Ong/Ting 🇲🇾.#BWFWorldTour #SyedModi2025 pic.twitter.com/szPwE3NaK2
— BWF (@bwfmedia) November 29, 2025
कंधे की चोट के कारण पांच महीने बाहर रहने के बाद वापसी करते हुए अपनी दूसरी प्रतियोगिता में खेल रहीं टॉप सीड गायत्री व त्रीसा रविवार को काहो ओसावा व माई तनाबे की जापान की आठवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ फाइनल में अपना खिताब बचाने की कोशिश करेंगी।
महिला एकल में उन्नति व तन्वी की हार से मेजबान चुनौती खत्म
इस बीच भारत का महिला एकल में अभियान सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया, जब उन्नति हुड्डा और तन्वी शर्मा दोनों को सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा। उन्नति को तुर्की की नेसलीहान एरिन के खिलाफ 15-21, 10-21 से हार मिली जबकि तन्वी को जापान की हिना अकेची के खिलाफ 17-21, 16-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
मिश्रित युगल में हरिहरन व त्रीसा की टीम हारी
इससे पहले हरिहरन अम्साकरुणन और त्रीसा की मिश्रित युगल जोड़ी इंडोनेशिया के देजान फर्डिनानस्याह और बर्नाडाइन अनिंद्या वर्दाना के खिलाफ 17-21, 19-21 की हार से प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

